पूर्णिया : प्रेस क्लब ऑफ पूर्णिया का फर्जी अध्यक्ष बनकर जमीन की दलाली करने वाला नंद किशोर सिंह उर्फ नंदू सिंह द्वारा बिफोरप्रिन्ट डिजिटल के पूर्णिया प्रभारी एवं द प्रेस क्लब ऑफ पूर्णिया के अध्यक्ष राजेश कुमार झा पर एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का फर्जी मुकदमा पर माननीय न्यायालय ने दिया बेल…सत्य की हुई जीत…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-03 अप्रैल(राजेश कुमार झा) प्रेस क्लब ऑफ पूर्णिया का फर्जी अध्यक्ष बन,जमीन की दलाली करने वाला नंद किशोर सिंह उर्फ नंदू सिंह ने बिफोरप्रिन्ट डिजिटल पूर्णिया के प्रभारी पर एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का फर्जी मुकदमा किया था.माननीय न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए बेल को खारिज कर दिया.माननीय न्यायालय का स्वागत करते हुए बिफोरप्रिन्ट डिजिटल के पूर्णिया प्रभारी एवं द प्रेस क्लब ऑफ पूर्णिया के अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने कहा कि सत्य की जीत हुई है.

माननीय न्यायालय ने सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करते कर उन्हें बेल दे दिया है.जो स्वागत योग्य है.राजेश कुमार झा ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित कभी नहीं हो सकता है.बताते चलें कि फर्जी अध्यक्ष बनकर जमीन की दलाली करने वाला नंद किशोर सिंह उर्फ नंदू सिंह ने बिफोरप्रिन्ट डिजिटल के पूर्णिया प्रभारी पर एक लाख रुपये रंगदारी का गम्भीर आरोप लगाते हुए, माननीय न्यायालय में मुकदमा दायर किया था.

जिसका किसी भी तरह का कोई भी साक्ष्य नंद किशोर सिंह उर्फ नंदू सिंह ने माननीय न्यायालय में प्रस्तुत नहीं कर सका.माननीय न्यायालय ने मामले पर संज्ञान लेते हुए बेल दे दिया.बताते चलें कि ये वही नंदू सिंह है,जिसने सोशल मीडिया में बिफोरप्रिन्ट डिजिटल के पूर्णिया प्रभारी सह द प्रेस क्लब ऑफ पूर्णिया के अध्यक्ष राजेश कुमार झा एवं उसके परिवार के बारे में कई तरह के गम्भीर आरोप लगाए थे.

जिससे नंद किशोर सिंह उर्फ नंदू सिंह को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी.इसके बाबजूद ये शख्स राजेश कुमार झा पर गाहेबगाहे कई तरह के गम्भीर आरोप लगाते रहे.लेकिन हर बार नंदू सिंह को हार का सामना करना पड़ा. आखिरकार सत्य की जीत हुई.चाहने वालों ने माननीय न्यायालय पर भरोसा जताया.