पूर्णिया : नशे के खिलाफ 5 किलोमीटर की मिनी मैराथन दौड़ में शामिल हुए सैकड़ों युवा…नशा नाश का जड़ है,जिस तरह घून बिना शोर किए लकड़ी को अंदर से खोखला कर देता है,उसी तरह नशा भी हमारे शरीर को अंदर से खोखला कर देता है…हर बुराइयों के पीछे छिपा एक अर्थशास्त्र होता है…डीएम

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-23 नवंबर(राजेश कुमार झा)आज गुरूवार को कला संस्कृत एवं युवा विभाग, मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त मिनी मैराथन दौड़-2023 का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों को श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी द्वारा कला भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

नशा नाश का जड़ है। जिस तरह से घून बिना शोर किए लकड़ी को अंदर से खोखला कर देता है। इसी तरह नशा भी हमारे शरीर को बर्बाद कर देता है। हमें इसकी लत से बचने की जरूरत है.हर युवाओं में अपार संभावना है.युवाओं को नशे की लत को त्याग कर स्वस्थ बिहार एवं युवा बिहार की तरफ ले जाने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है.

जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार द्वारा गुरुवार को कला भवन में कला संस्कृति युवा विभाग एवं मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के द्वारा नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए आयोजित मिनी मैराथन के शुभारंभ पर कही.

जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि युवाओं में इसकी शुरुआत पीयर प्रेशर से होती है. हर बुराइयों के पीछे छिपा एक अर्थशास्त्र होता है. युवा मन हर चीज को ट्राई कर देखने की होती है.जिस कारण से कई बार युवा इन बुराइयों के शिकार बन जाते हैं. आज हम सभी को संकल्प दिवस के रूप में इसे लेकर नशा मुक्त पूर्णिया एवं बिहार की तरफ आगे बढ़ाने की जरूरत है.

मिनी मैराथन दौड़ में जिले के अधिकारियों के साथ-साथ कर्मी और काफी संख्या में युवा खिलाड़ी भी शामिल हुए.मिनी मैराथन दौड़ कला भवन से निकलकर नगर निगम,आर एन साह चौक होते हुए आस्था मंदिर, फोर्ड कंपनी चौक के रास्ते पंचमुखी हनुमान मंदिर तक पहुंची.पुनः उसी रास्ते होकर कला भवन पहुंची जहां पर मैराथन दौड़ का समापन किया गया.

मिनी मैराथन दौड़ कुल 05 कि 0 मी0 की दूरी तय की गयी.जिसमें प्रथम स्थान पर श्री विवेक कुमार, द्वितीय स्थान श्री मनोज कुमार, तृतीय स्थान श्री सुमित कुमार रहें.प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹5000 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹3000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹2000 और चौथा स्थान से लेकर दसवें स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपए का चेक तथा प्रशस्ति-पत्र अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल द्वारा हस्तगत कर कराया गया.

इस मैराथन दौड का मुख्य उद्देश्य समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता लाना है.इसी कड़ी में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से, विभिन्न खेल संगठनों से जुड़े खिलाड़ी, एथलीट, छात्र एवं छात्राओं ने भारी संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिया.

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता श्री गौरव कुमार,अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल,सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया,जिला शिक्षा पदाधिकारी,प्रभारी पदाधिकारी समान्य शाखा सह जिला खेल पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, डीपीएम जीविका,शारीरिक शिक्षाक एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे.