पूर्णिया : मैं शिक्षकों के हित और उनकी समस्याओं के लिये हमेशा उनके साथ खड़ा हूँ, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन उम्मीदवार की चौथी बार जीत दर्ज पर मना जश्न… बिफोरप्रिन्ट डिजिटल के साथ हुई सीधी बातचीत

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-06 अप्रैल(राजेश कुमार झा) : कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन उम्मीदवार संजीव कुमार सिंह की चौथी बार जीत पर जमकर जश्न मनाया गया.बिफोरप्रिन्ट डिजिटल के साथ सीधी बातचीत में संजीव कुमार सिंह ने कहा कि मैं हमेशा शिक्षकों के हित और उनकी समस्याओं के साथ खड़ा हूँ.मुझसे मिलने के लिये मेरे दरवाजे हमेशा खुले रहते है.बताते चलें कि दिनांक:- 5 अप्रैल 2023 ,
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ मतगणना का कार्य. प्रेक्षक संजय सिंह एवं आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया तथा जिला पदाधिकारी पूर्णिया की निगरानी में सफलतापूर्वक मतगणना का कार्य संपन्न कराया गया.बिहार विधान परिषद कोशि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन 2023 में कुल 7 अभ्यर्थी चुनाव मैदान थे. मतगणना की कुल राउंड संख्या 3 रही.कुल 7 अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों की संख्या इस प्रकार क्रमशः:—
हले राउंड में प्राप्त कुल मतों की संख्या क्रमशः :–

1-रंजन कुमार-588
2-संजीव कुमार सिंह 8376
3-राजकमल -870
4-उमाशंकर यादव -43
5-प्रोफेसर डॉक्टर योगेंद्र महतो-1933
6-संजीव कुमार 138
7-डॉ संजीव कुमार झा 953
इस प्रकार पहले राउंड में कुल वैलिड मतपत्रों की संख्या 12901 रही, इनवेलिड मतपत्रों की संख्या 1104 रही, कुल मतपत्रों की संख्या 14005

दूसरे राउंड में प्राप्त मतों की संख्या:-

1-रंजन कुमार-7
2-संजीव कुमार सिंह 252
3-राजकमल -4
4-उमाशंकर यादव -0
5-प्रोफेसर डॉक्टर योगेंद्र महतो-188
6-संजीव कुमार 6
7-डॉ संजीव कुमार झा 12
इस प्रकार पहले राउंड में कुल वैद्य मतपत्रों की संख्या 469 रही, इनवैलिड मतपत्रों की संख्या 31 रही, कुल मतपत्रों की संख्या 500

तीसरे राउंड में प्राप्त कुल मतों की संख्या:-

1-रंजन कुमार-4

2-संजीव कुमार सिंह 64
3-राजकमल -2
4-उमाशंकर यादव -1
5-प्रोफेसर डॉक्टर योगेंद्र महतो- 21
6-संजीव कुमार 3
7-डॉ संजीव कुमार झा 2

इस प्रकार पहले राउंड में कुल वैद्म मतपत्रों की संख्या 97 रही, इनवेलिड मतपत्रों की संख्या 9 रही, कुल मतपत्रों की संख्या 106.इस प्रकार कुल 3 राउंड पूरा होने पर श्री संजीव कुमार सिंह को कुल 8692 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार कुल मतपत्रों की संख्या 14611 जिसमें वैद्य वोटों हुआ.