पूर्णिया : मुझसे जबरदस्ती धंधा करवाया जाता है, तकरीबन 20 लाख रुपये मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार महिला सरगना पुतुल झा ने पुलिस को दी कई अहम जानकारी, ससुराल वाले हुए फरार, पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-08 जनवरी(राजेश कुमार झा)तकरीबन 20 लाख रुपये मूल्य के 786 ग्राम ब्राऊन शुगर के साथ गिरफ्तार महिला सरगना पुतुल झा ने पुलिस के समक्ष खोले कई राज.पुतुल झा ने कहा कि मुझसे जबर्दस्ती ये धंधा करवाया जाता है.अब सवाल ये उठता है की वो कौन है,जो इस महिला से जबर्दस्ती ब्राउन शुगर का धंधा करवा रहा है.बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियॉ आमिर जावेद द्वारा नशा मुक्ति तहत सभी थानाध्यक्ष/ओ0पी0 प्रभारी को देषी/विदेषी शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों की बरामदगी तस्करों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेंकिग एवं छापेमारी करने का सख्त निर्देश दिया गया है.

उक्त निर्देश के आलोक में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग मालदा(बंगाल) से स्मैक की बड़ी खेप मरंगा थानान्तर्गत नेवालाल चौक होते हुये रामनगर की ओर आने वाले हैं.उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सुरेन्द्र कुमार सरोज के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया.उक्त छापेमारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये मरंगा थानान्तर्गत पोलेटेक्निक चौक से दक्षिण लगभग 500 मीटर रामनगर विश्वकर्मा मंदिर के समीप पक्की सड़क पर सघन वाहन चेंकिग प्रांरभ किया गया. इसी क्रम में मरंगा से पूर्णियॉ की ओर आने वाली एक बस जैसे ही रोका गया तत्पश्चात दो पुरुष तथा एक महिला बस से उतरकर पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा.

संदेह के आधार पर पुलिस बल के द्वारा रोक कर उनका नाम,पता पूछा गया. पूछताछ के क्रम में उन लोगों ने अपना नाम/पता 01- राजकुमार साह उर्फ लालू उम्र 37 वर्ष पिता सुधांशु चंद्र दास साकिन आजाद कॉलोनी ठाकुरबाड़ी वार्ड नं0 25 थाना के0 हाट सहायक जिला पूर्णियॉ.02- सुमित कुमार उर्फ बुम्बा उम्र 27 वर्ष पिता स्व0 सुब्रत कुमार दास साकिन विवेकानंद कॉलोनी थाना के0हाट सहायक जिला पूर्णियॉ.03- पुतुल देवी उम्र 27 वर्ष पति रिन्टु कुमार झा उर्फ टुनटुन वर्तमान साकिन रामनगर पोलेटेक्निक चौक वार्ड नं0 11 थाना के0हाट मरंगा जिला पूर्णियॉ,मायका- पिता स्व0 चन्द्रनाथ झा साकिन रामनगर बेला थाना श्रीनगर जिला मधेपुरा बताया.

उक्त तीनों से भागने का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके पास ब्राउन शुगर है.तत्पश्चात एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 50 के प्रावधानों के अनुसार दंडाधिकारी के समक्ष उन लोगों की बारी-बारी से तलाशी ली गयी.तालाशी के क्रम में 01.राज कुमार साह उर्फ लालू के जिंस पैकेट से प्लास्टिक में मात्रा 208 ग्राम ब्राउन शुगर मिला.02-सुमित कुमारी उर्फ बुम्बा के जिंस पैंट के पॉकेट से 268 ग्राम स्मैक एवं दो मोबाईल सेट तथा एक इलेक्टॉनिक तराजू.03.पुतुल देवी के स्वेटर के दाहिने पॉकेट से ब्राउन शुगर 250 ग्राम एक मोबाईल एवं एक इलेक्टॉनिक तराजू बरामदग किया गया. बरामद ब्राउन शुगर के बारे में पूछताछ करने पर इनलोगों के द्वारा बताया गया कि ये लोग मालदा से स्मैक लाते हैं तथा पूर्णियॉ शहर में खुदरा बेचते हैं.विधि-सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुये सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.