पूर्णिया : 50 लाख दे रहा हूं छोड़ दीजिए.. बिहार की अब तक की सबसे बड़ी ड्रग पैडलिंग…5 किलो 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो बड़े कुख्यात ड्रग पैडलर चढ़ा पुलिस के हत्थे..अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों में…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-12 दिसंबर(राजेश कुमार झा)50 लाख दे रहा हूं, छोड़ दीजिए.बिहार में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग पैडलिंग में दो कुख्यात ड्रग पैडलर चढ़ा पुलिस के हत्थे.बताते चलें कि नशे के खिलाफ पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने जंग छेड़ रखी है.एक ग्राम तक भी स्मैक के साथ गिरफ्तारी होने से स्मैक तस्करों में हड़कंप मच गया है.छोटा तस्कर हो या बड़ा हर कोई पूर्णिया की पुलिसिंग से डरने लगा है.बताते चलें कि पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को एक बड़े ड्रग पैडलिंग की गुप्त सूचना मिली.

सूचना की सत्यता जानने के बाद पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने एक टीम गठित कर इन ड्रग पैडलरों की गिरफ्तारी के लिए जिले में आने वाले सभी रास्तों में जाल बिछा दी.जिले के लगभग सभी थानों को पूरी तरह अलर्ट मूड में रहने के कहा गया.इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि मणिपुर से दालकोला एवं बलराम पुर बंगाल के रास्ते सुनौली के तरफ से एक बड़े खेप स्मैक को लेकर दो स्मैक तस्कर जिले में घुस रहे है.

सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना सहित कई और थानों को अलर्ट कर दिया गया.मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सादी वर्दी में सदलबल स्मैक तस्करों का इंतजार करने लगे.रात के तकरीबन 2 बजे के बाद गहने कोहरे में एक मारुति गाड़ी को आते देख सभी पुलिस वाले अलर्ट हो गए.गाड़ी को रुकने का इशारा किया और गाड़ी को जांच करने के लिए पूछा तो मारुति में बैठे दोनों ड्रग डीलर ने ये भांप लिया कि पुलिस पहुंच चुकी है.

उन्होंने तुरंत 50 लाख रुपए का लालच दिया और छोड़ने की बात बोला.लेकिन पुलिस बिना समय गंवाए अविलंब दोनों ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार कर मारुति कार को अपने कब्जे में ले लिया. जांच के बाद पुलिस के होश उड़ गए.गाड़ी में इतने बड़े मात्रा में ब्राउन शुगर देखकर सभी पुलिस अधिकारियों के होश ही उड़ गए. बताते चलें कि इतने बड़े मात्रा में ब्राउन शुगर बिहार में पहली बार पुलिस के हाथ लगी है.