पूर्णिया:-27 मई(राजेश कुमार झा) जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) द्वारा प्रेक्षागृह परिसर पूर्णिया से जिला कृषि विभाग के तत्वधान में खरीफ महाभियान 2023 को लेकर किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला प्रशिक्षु आईएएस श्री गौरव कुमार निर्देशक डीआरडीए श्री नीरज नारायण पांडेय अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया श्री राकेश रमन एवं कृषि विभाग के संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में प्रचार रथ भ्रमण करते हुए एल.ई.डी.वीडियो फ़िल्म के माध्यम से किसान भाइयों को कृषि संबंधी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। दिनांक 29.05.2023 से 12.6.2023 तक प्रखंडों में खरीफ प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा उपादान वितरण किया जाएगा एल.ई.डी. युक्त प्रचार रथ वाहन के द्वारा दिखाये जाने वाले वीडियो और ऑडियो के माध्यम से किसानों को पराली जलाने से होने वाले हानि तथा पराली से कैसे लाभान्वित होना है के बारे में बताया जा रहा है।…साथ ही साथ यांत्रिकरण का उपयोग तथा कीटनाशी के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में दी जाएगी जानकारी..