पूर्णिया:-19 जनवरी(राजेश कुमार झा)हर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है.जिले में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलवाने के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा कई नए प्रयोग किए जा रहे हैं.एक तरफ जहां जिला स्कूल पूर्णिया के विज्ञान भवन को आईआईटी रुडीकी के सहयोग से टेक्नोलॉजी एक्स्पेरियंस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है.
वहीं मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय के तर्ज पर इंटर व मैट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए उन्नयन बिहार पूर्णिया के माध्यम से क्रैश कोर्स चलाया जा रहा है. जिसमें जिले के चुनिंदा 43 शिक्षक मल्टीमीडिया के माध्यम से ऑनलाइन कक्षा लेकर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवा रहे हैं.उक्त बातें जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा शुक्रवार को जिला स्कूल पूर्णिया के विज्ञान भवन में उन्नयन बिहार पूर्णिया के डिजिटल लाइव क्लास रूम में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को दी गई.
जिला पदाधिकारी ने कहा गया कि आज के समय में किसी भी काम को करने के लिए तकनीकी की जानकारी होनी बहुत ही आवश्यक है.शिक्षा विभाग के द्वारा मल्टीमीडिया का इस्तेमाल कर बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाया जा रहा है.
एक लाख से अधिक छात्र एवं छात्राएं उन्नयन बिहार पूर्णिया से हो रहे है लाभान्वित…
जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष जिले में 38721 बच्चें मैट्रिक एवं 25711 छात्र इंटर की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.बीते 2 नवंबर को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए उन्नयन बिहार पूर्णिया के माध्यम से क्रैश कोर्स शुरू किया गया था. उन्नयन बिहार पूर्णिया के लाइव क्लास एवं यूट्यूब तथा फेसबुक के माध्यम से लगभग एक लाख बच्चों को इसका लाभ मिल रहा है.कक्षा 10 वीं हेतु गणित, विज्ञान,सामाजिक विज्ञान,हिन्दी, संस्कृत,उर्दू ,अंग्रेजी आदि विषयों की कक्षाएं आयोजित की गई हैं.
वहीं कक्षा 12 वीं हेतु बिषयों में भौतकी,रसायनशास्त्र,जन्तु विज्ञान,वनस्पति विज्ञान,अंग्रेजी, हिन्दी,उर्दू ,इतिहास,भूगोल, राजनीति शास्त्र,गृह विज्ञान एवं अर्थशास्त्र की कक्षाएं आयोजित की गई हैं.जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा बताया कि अभी तक फेसबुक पर उन्नयन बिहार पूर्णिया को लगभग 70 हजार व्यूज मिला है.यूट्यूब पर 39,000 YouTube Channel पर 94% भारतीय एवं 6% विदेशों से हमारी Videos पर Views आए हैं.
लगभग 1975 घंटे लोग वीडियो को देख चुके हैं.उन्नयन बिहार पूर्णिया की डिजिटल मुहीम को आगे बढ़ाते हुए क्रैश कोर्स की सफलता हेतु जिले के प्रत्येक माध्यमिक उच्च विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर दिनांक- 22.जनवरी से 24 जनवरी तक परीक्षाएँ आयोजित की जा रही है.इस परीक्षा में 265 विद्यालयों में प्रत्येक विद्यालय से छात्र एवं छात्राओं की परीक्षा ली जानी है. प्रत्येक विद्यालय में आयोजित इस परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिले के शिक्षकों द्वारा किया जाएगा.