पूर्णिया : अगर आपके अंदर कुछ करने की जिद है तो पढ़ें इस खबर को..लघु उद्यमी योजना के तहत जिले के 1513 चयनित प्रति लाभुकों को ₹200000 अनुदान की राशि प्रदान की जाएगी…

पूर्णियाँ

पूर्णिया:- 06 मार्च2024(राजेश कुमार झा)आज दिनांक 6 मार्च 2024 को माननीय मुख्यमंत्री,श्री नीतीश कुमार के करकमलों द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभुकों को चेक वितरण तथा उद्योग विभाग की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया।

जिले में बिहार लघु उद्यमी योजनान्तर्गत 1513 लाभुक चयनित किए गए हैं,प्रति लाभुकों को ₹200000 अनुदान की राशि प्रदान की जाएगी.

प्रथम किस्त 50 हजार रुपए/द्वितीय किस्त 1 लाख रुपए/ तृतीय किस्त 50 हजार रुपए ।

इस कार्यक्रम में श्री कुन्दन कुमार,जिलाधिकारी,के द्वारा जिला उद्योग केंद्र के तत्वाधान में बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत 5 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि प्रति लाभुक ₹50000 का डमी चेक प्रदान कर योजना का शुभारंभ किया गया.

मोहम्मद सोनू:- ऑटो गैरेज के लिए,
रीना देवी:- रेडीमेड गारमेंट्स के लिए,
अनिल कक्षप:-आईटी बिजनेस केंद्र,

बीबी सोगरा खातून:-आटा, सत्तू , बेंसन उत्पादन के लिए,
ममता देवी:- पेपर बाइंडिंग के लिए।

जिलाधिकारी महोदय ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देश देते हुए कहा कि बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ शेष लाभुकों को शीघ्र प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे.