पूर्णिया:-23 फरवरी(राजेश कुमार झा)केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से वंचित परिवारों को राज्य सरकार अपने संसाधन से “मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना” के तहत 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगी।
उक्त योजना के संबध में आज दिनांक-23.02.2024 को मुख्य सचिव,बिहार की अध्यक्षता में विडियोकान्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.तदआलोक में जिला पदाधिकारी,पूर्णिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर “मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना” के सफल क्रियान्वयन हेतु निम्न निदेश दिये गये :-
- पाँच लाख रूपये का यह बीमा कैशलैस होगा और केन्द्र की आयुष्मान भारत योजना के तहत चयनित अस्पतालों में ही मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभुक भी अपना ईलाज मुफ्त में करा सकेंगे ।
- बिहार में लगभग 58 लाख वे परिवार हैं, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में आते हैं और जिन्हें 5 किलोग्राम सब्सिडी वाली खाद्य सामग्री के अलावे 5 किलोग्राम मुफ्त अनाज दिया जाता है। जिले में उक्त सभी राशन कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ प्रदान करने का निदेश दिया गया ।
- “मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना” की शुरूआत 02 मार्च 2024 को होगा तथा उक्त प्रथम तिथि को ही बिहार राज्य के 2.5 लाख लोगों को “मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना’ का लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है, अतएव तदनुसार कार्य-योजना बनाते हुए मिशन मोड में कार्य करने का निदेश सिविल सर्जन, पूर्णिया एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्णिया को दिया गया ताकि राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो सके ।
- “मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना” के लाभार्थियों तक कम से कम समय में पहुँचने के लिए PDS, Health एवं csc को आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही कार्ड बनाने की गति भी बढ़ाने का निदेश दिया गया ।