पूर्णिया:-27 जनवरी(राजेश कुमार झा)पिछले 18 महीनों से उदघाटन की बाट जोहता शहर का सबसे बेहतरीन फूड कोर्ट की खबर पर बिफोरप्रिंट डिजिटल ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहा.
बताते चलें कि बिफोरप्रिंट डिजिटल ने राजेंद्र बाल उद्यान के ठीक सामने लाखों रुपए की लागत से शहर के बीचोबीच बने बेहतरीन फूड कोर्ट आज पिछले 18 महीनों से वीरान पड़ा हुआ है.धीरे धीरे सभी समान अब खराब भी होने लगा है.
रात होते ही फूड कोर्ट बन जाता है स्मैक कोर्ट.लेकिन जिला प्रशासन एवं नगर निगम को किस बात की परेशानी है कि इतने बेहतरीन फूड कोर्ट का आज तक उदघाटन नहीं हो सका.
सबसे बड़ी बात कि नगर निगम के तत्कालीन नगर आयुक्त आरिफ अहसन ने इस फूड कोर्ट को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.उसी वक्त उन्होंने फूड कोर्ट के लिए सड़क पर ठेला में बेचने वाले,फल वाले सहित कई ऐसे फुटकर विक्रेताओं को आबंटित किया.
उन्होंने आवंटन की सभी प्रकिया भी पूरी कर दी.लेकिन पिछले 18 महीनों से आज तक न ये फूड कोर्ट में किन्हीं को जगह मिली और न ही आज फूड कोर्ट का उद्घाटन ही हो सका.
बिफोरप्रिंट डिजिटल में खबर छपने के बाद सरकार ने इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने सभी आबंटित फुटकर दुकानदारों से मिलने का समय दिया.इस बाबत मुख्यमंत्री सचिवालय ने बिफोरप्रिंट डिजिटल के संपादक से संपर्क कर पूरे मामले को जाने.