पूर्णिया : बिफोरप्रिंट डिजिटल की खबर का असर…सीएम सचिवालय ने फूड प्लाजा वाली खबर का लिया संज्ञान… कहा माननीय मुख्यमंत्री मिलना चाहते है…रात होते ही फूड कोर्ट बन जाता है स्मैक कोर्ट…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-27 जनवरी(राजेश कुमार झा)पिछले 18 महीनों से उदघाटन की बाट जोहता शहर का सबसे बेहतरीन फूड कोर्ट की खबर पर बिफोरप्रिंट डिजिटल ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहा.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बताते चलें कि बिफोरप्रिंट डिजिटल ने राजेंद्र बाल उद्यान के ठीक सामने लाखों रुपए की लागत से शहर के बीचोबीच बने बेहतरीन फूड कोर्ट आज पिछले 18 महीनों से वीरान पड़ा हुआ है.धीरे धीरे सभी समान अब खराब भी होने लगा है.

रात होते ही फूड कोर्ट बन जाता है स्मैक कोर्ट.लेकिन जिला प्रशासन एवं नगर निगम को किस बात की परेशानी है कि इतने बेहतरीन फूड कोर्ट का आज तक उदघाटन नहीं हो सका.

सबसे बड़ी बात कि नगर निगम के तत्कालीन नगर आयुक्त आरिफ अहसन ने इस फूड कोर्ट को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.उसी वक्त उन्होंने फूड कोर्ट के लिए सड़क पर ठेला में बेचने वाले,फल वाले सहित कई ऐसे फुटकर विक्रेताओं को आबंटित किया.

उन्होंने आवंटन की सभी प्रकिया भी पूरी कर दी.लेकिन पिछले 18 महीनों से आज तक न ये फूड कोर्ट में किन्हीं को जगह मिली और न ही आज फूड कोर्ट का उद्घाटन ही हो सका.

बिफोरप्रिंट डिजिटल में खबर छपने के बाद सरकार ने इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने सभी आबंटित फुटकर दुकानदारों से मिलने का समय दिया.इस बाबत मुख्यमंत्री सचिवालय ने बिफोरप्रिंट डिजिटल के संपादक से संपर्क कर पूरे मामले को जाने.