पूर्णिया:-27 जुलाई(राजेश कुमार झा)मोहर्रम को लेकर पूरे जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.जिले के सभी थानों को अलर्ट मूड रखा गया है.किसी भी असमाजिक तत्वों को देखते ही गिरफ्तारी करने के आदेश जारी कर दिए गए है.संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
अभेद सुरक्षा व्यवस्था में तब्दील है पूरा जिला.बताते चलें कि 28 जुलाई को मोहर्रम पर्व के मद्देनजर सभी प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली गई है.जिलापदाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी जिलेवासियों की काफी सौहार्दपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाने की अपील की है.
बताते चलें कि पूरे जिले में 483 जुलूसों को परमिशन दी गई है.पूर्णिया सदर में 172,बायसी में 184,धमदाहा में 88 एवं बनमनखी में 39 जुलूसों को परमिशन दी गई है.पूरे जिले में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है.जिले के सभी अनुमंडलों में शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैगमार्च निकाला गया है.
डीएम और एसपी खुद पूरे जिले की मॉनिटरिंग करेंगे.सभी जिलेवासियों से अपील की गई है कि किसी भी असमाजिक तत्वों की जानकारी मिले तो अविलंब इसकी सूचना निकट के थानों को दें.किसी भी परिस्थिति में सौहार्द बिगड़ने नहीं दें.