पूर्णिया : लोकतंत्र के महापर्व में जमकर पड़े वोट…कोढ़ा में यादव हुए दो फाड़…बनमनखी और धमदाहा में संतोष कुशवाहा बने वोटरों की पहली पसंद,भवानीपुर में पप्पू तो रूपौली में बीमा का जलवा, कसबा में संतोष आगे और बीमा पीछे,पप्पू तीसरे नंबर पर..पूर्णिया पूर्व प्रखंड में मोदी का जलवा… नगर निगम क्षेत्र में संतोष आगे और पप्पू पीछे….पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-26 अप्रैल(राजेश कुमार झा)लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे फेज में जमकर पड़े वोट.भीषण गर्मी के बाबजूद वोटरों में दिखा उत्साह.खासकर महिला वोटरों में वोट के प्रति काफी उत्साह दिखा. बिफोरप्रिंट डिजिटल की टीम ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए, लोकसभा चुनाव की पल पल की सटीक जानकारी आप तक पहुंचा रही है.बताते चलें की लोकसभा चुनाव का मतदान जिला प्रशासन की देख रेख में पूरे चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका.ये मतदान आज शाम 6 बजे तक चलेगा.

अभी शाम 5 बजे तक कुल 57.14 प्रतिशत मतदान हुआ है.मतदान 60 से 62 प्रतिशत होने की उम्मीद जताई जा रही है.बताते चलें की कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में यादवों ने बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया.वोटरों से मिली जानकारी के अनुसार यादव वोटर दो फाड़ हो गए है.जिससे यादवों के वोट बटने की उम्मीद जताई जा रही है.रूपौली विधानसभा में बीमा भारती के किले में पप्पू यादव सेंध नहीं लगा सके.

धमदाहा और बनमनखी विधानसभा में संतोष कुशवाहा बने वोटरों की पहली पसंद.कसबा में संतोष और बीमा के बीच टक्कर में पप्पू यादव पिछड़े.पूर्णिया पूर्व प्रखंड में मोदी जी दिखा जलवा.पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के वोटरों में दिखा संतोष.पप्पू यादव को भी एक खास वर्ग का मिला साथ.लेकिन यादव और मुसलमान वोटरों में सेंध लगाने में बीमा भारती रही कामयाब.