पूर्णिया:-28 मई(राजेश कुमार झा) शहर के बीचोबीच मधुबनी टीओपी थानाक्षेत्र में एक लड़के को खूंटे में बांधकर घण्टों पीटते रहे लोग और थानाध्यक्ष आवेदन का इंतजार में बैठे रहे.जब मधुबनी टीओपी थानाध्यक्ष मनीष कुमार से पूछा गया तो उसने साफ कह दिया कि मुझे इस घटना के बारे में कोई भी जानकारी नही है.अभी तक इस घटने को लेकर किसी ने भी आवेदन नहीं दिया.बताते चलें कि पूर्णिया में चोरी कर भाग रहा एक युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया. आक्रोशित भीड़ ने उस युवक को खंभे से बांध दिया.
इसके बाद भीड़ ने लात और घूसों से बड़ी ही बेरहमी से उसकी पिटाई करती रही.भीड़ में कूटा रहा चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक लोगों से उसे बख्श देने की रहम की भीख मांगता रहा.वहां तमाशबीन की तरह खड़े भीड़ ने चोरी के आरोपी युवक को कूटती देखती रही.घटना मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के मौलवी टोला चौक की है. भीड़ में खड़े लोग घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे.मगर किसी एक को इतनी फुरसत नहीं रही, कि पिटते युवक को बचाने आगे आए और युवक को पीट रहे लोगों को कानून को हाथ में लेने से रोक सके.
लोहे के खंभे में बांधकर चोर की बेरहमी से पिटाई का ये लाइव विडियो शनिवार शाम की है.चोरी के आरोप में पीट रहे चोर की पहचान 18 वर्षीय रवीश कुमार के रूप में हुई है.जो मधेपुरा किशनपुर के रतवाड़ा के गंगापुर डॉक्टर टोला निवासी कालो सिंह के बेटे के रूप में हुई है.पिटाई के इस वीडियो में देखा जा सकता है की लोहे के खंभे से बंधा आरोपी किस कदर रोता -बिलखता हुआ लोगों से खुद को छोड़ देने की भीख मांग रहा है.
मगर भीड़ में खड़ा कोई एक भी सख्स उसे बचाने आगे नहीं आया.आरोप है कि ये चोर मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के मौलवी टोला चौक से लगे एक दुकान से सामान और 5 हजार कैश लेकर भागने लगा.हालांकि भागने के क्रम में मौके पर जुटे भीड़ के हत्थे चढ़ गया.इसके बाद लोगों ने लोहे के पॉल से बांधकर उसकी ही निर्दयता से पिटाई की.