पूर्णिया:-17 फरवरी(राजेश कुमार झा) होली एवं लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्णिया और अररिया की पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र में अंतरजिला मीटिंग की है. बताते चलें कि होली एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरजिला अपराधियों के साथ ही साथ शराब माफियाओं,स्मैक माफियाओं,जाली नोट तस्कर पर नकेल कसने के लिये जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर पूर्णिया और अररिया के बीच अंतरजिला पुलिस पदाधिकारियों के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में एक मीटिंग की गई.
बताते चलें की सभी जिलों में हो रही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद अपराधी अपने जिले को छोड़कर दूसरे जिलों में प्रवेश कर जाते है. जिससे अपराधियों को पकड़ने में काफी मशक्कत होती है.इसको लेकर सभी सीमावर्ती जिलों के पुलिस पदाधिकारियों ने आपसी सामंजस्य के साथ एक दूसरे की मदद से अपराधियों को पकड़ कर कुछ हद तक आपराधिक घटनाओं में लगाम लगाया जा सकता है.
इस तरह की आपसी तालमेल होने से अपराधियों के बीच खलबली मच गई है.दूसरी तरफ होली में बंगाल के रास्ते किशनगंज और अररिया से होकर शराब की बड़ी खेप आने की सूचना है.लोकसभा चुनाव में जाली नोटों की बड़ी खेप सीमावर्ती क्षेत्रों में आने की सूचना है.जिससे सीमावर्ती पुलिस अपने-अपने सीमाओं को काफी चुस्त दुरुस्त कर रखा है.