पूर्णिया:-12 मार्च(राजेश कुमार झा) : रांची से पूर्णिया आने वाली सभी बसों की नियमित जांच शुरू कर दी गई है। बताते चलें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने दूसरे राज्यों से आने वाली सभी छोटी एवं बड़ी गाड़ियों की नियमित जांच के आदेश जारी किए है।
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बिफोरप्रिन्ट को बताये की पूर्ण शराबबंदी को लेकर दूसरे राज्यों से आने वाली सभी बसों की जांच की जा रही है, उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से बसों को पूर्णिया पहुंचते ही स्थानीय थाने की पुलिस तुरन्त बसों के साथ साथ पैसेंजर्स के सामानों की भी चेकिंग करेगी।
एसपी ने कहा कि शहर के सभी बड़े एवं छोटे होटलों में भी नियमित जांच के आदेश स्थानीय थाने को दे दी गई है। गौरतलब है कि स्थानीय थानों को होली तक सभी होटलों के कमरों को नियमित जांच करेगी, अगर शराब या नशे से सम्बंधित कोई भी चीजें मिलती है तो उस होटल वालों एवं बस वालों पर कारवाई होगी। आदेश मिलते ही सभी थानाध्यक्ष पूरी तरह मुस्तैद हो चुकी है। दूसरी तरफ होटल वालों एवं बस वालों का कहना है कि इस तरह की चेकिंग से बिजनेस में असर पड़ सकता है।