पूर्णिया:-18 सितंबर(राजेश कुमार झा) गणेश पूजा एवं हजरत मोहम्मद साहब के जयंती (28 सितम्बर 2023) के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आज सोमवार को जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में गणेश चतुर्थी पर्व एवं हजरत मोहम्मद साहब के जयंती मनाने एवं इस अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
अगामी पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हो इस के लिए सभी आवश्यक तैयारियों कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा थाना अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारी द्वारा किए गए पूर्व तैयारी की अनुमंडल वार गहन समीक्षा की गई.
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की किसी भी परिस्थिति में जुलुस में डीजे का प्रयोग न हो इसको सुनिश्चित किया जाए.विभागीय निर्देश के आलोक में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित है.
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में निकलने वाले जुलूस तथा संवेदनशील एवं धार्मिक स्थलों में रूफ टॉप डेप्लॉयमेंट हेतु स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया.
अफवाह फैलाने वाले एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले भेजे जाएंगे जेल:-
कतिपय असामाजिक,शरारती एवं उपद्रवी तत्वों के द्वारा अफवाह फैला कर या छोटी-मोटी घटनाओं को हवा देकर संप्रदायिक सद्भावना को भड़काने का प्रयास किया जाता है जिसे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है।
वैसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को धारा 107 एवं बांड डाउन में के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत किए जाने वाले टिप्पणियों एवं धार्मिक उन्माद वाले नारो एवं धार्मिक, सामाजिक,राजनीतिक तथा स्थानीय छोटे-छोटे कारण को लेकर सामाजिक सद्भावना को चोट पहुंचाने वाले तत्व किसी भी सूरत में बक्शे नहीं जाएंगे। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया. ऐसे तत्व के विरुद्ध दृढ़ता से निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी धार्मिक स्थलों में सीसीटीवी कैमरा संबंधित धार्मिक स्थल के प्रबंधन समिती के द्वारा लगवाना सुनिश्चित करें और साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरा त्रुटि रहित कार्यरत हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया.
जिला पदाधिकारी द्वारा संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति करने का दिया गया निर्देश. जिलाधिकारी महोदय द्वारा रोको टोको के तहत अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को वाहनों की सघन जांच करने तथा ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
जिला पदाधिकारी द्वारा शान्ति समिति की बैठक तथा जुलूस आयोजनकर्ता को अनुज्ञप्ति की शर्ते पढ़ कर सुनाने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को भौगोलिक स्थिति के अनुरूप क्विक रिस्पॉन्स टीम को प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया.
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देष दिया गया की क्यूआरटी में प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी वांक्षित गियर में रहेंगे. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाने,दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने तथा वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया गया है. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,अनुमण्डल पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष गणेश चतुर्थी पर्व एवं हजरत मोहम्मद साहब जयंती के अवसर पर निकलने वाले जुलूस की रूट का भौतिक सत्यापन निश्चित रूप से करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,विशेष कार्य पदाधिकारी,जिला गोपनीय शाखा,सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,आरक्षी उपाधीक्षक मुख्यालय तथा थानाध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे.