पूर्णिया : “खून से लाल जमीन”जिले के नये पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के लिये भूमाफिया होंगे बड़ी चुनौती… गलत तरीके से दस्तावेज तैयार कर जमीन कब्जाना,बंदूक के दम पर जमीन हथियाना जैसे कई संगीन मामले से निपटना भी पुलिसिंग के लिये बड़ी चुनौती है.. पढ़े पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-07 फरवरी(राजेश कुमार झा)जिले के नए पुलिस कप्तान के तौर पर पदभार ग्रहण करने वाले पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के लिये जिले का भूमाफिया एक बड़ी चुनौती होगी. इनसे निपटना ही एक बड़ी उपलब्धि मानी जायेगी.

बताते चलें कि जिले में गलत तरीके से जमीन का दस्तावेज तैयार करना, बंदूक के दम पर जमीन कब्जाने के मामले में जिले के भूमाफियाओं को महारत हासिल है.इन सबों से निपटना जिले के नये पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम के लिये एक बड़ी चुनौती होगी.बताते चलें कि जिले के इतिहास में जमीन कब्जाने को लेकर कई बड़े गैंगवार हो चुके है.कई बड़ी आपराधिक घटनाएं हो चुकी है.

कई माँ ने अपना बेटा खोया तो कई ने अपना सिंदूर. लेकिन जिले की जमीन आज भी खून से लाल हो रही है.बताते चलें कि विगत 10 सालों की बात अगर हम करें तो सबसे अधिक हत्या जमीन को लेकर ही हुई है.

इसकी सबसे बड़ी वजह जमीन की आसमान छूती कीमत.इसके चलते भूमाफिया जमीन को हथियाने के लिये सभी तरह के हथकंडे का इस्तेमाल कर लाखों करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे है.आज भी पुलिस के नाक के नीचे जिले में कई ऐसी घटनाएं हो रही है.

स्तिथि ऐसी है कि भूमाफिया सरकारी जमीन को हड़पने में भी पीछे नहीं है.बताते चलें की जिले में ऐसे कई भूमाफिया है जो अपना एक बड़ा सिंडिकेट चला रहा है.जिसमें जमीन से सम्बंधित सभी तरह के ऐसे-ऐसे कारिंदे शामिल है,जिन्हें आपकी जमीन को हड़पने में महारत हासिल है.