-“स्कूल चलें हम” अभियान को लेकर जिला पदाधिकारी महोदय ने की समीक्षात्मक बैठक।
पूर्णिया:-12 मई(राजेश कुमार झा) कुंदन कुमार जिला अधिकारी पूर्णिया के द्वारा आज दिनांक 12- 5 -2023 को जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आईसीडीएस) एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ ” स्कूल चलें हम” अभियान को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई। जिला पदाधिकारी महोदय ने पूर्व के समीक्षात्मक बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को यह दिशा निर्देश दिया था कि आंगनबाड़ी के वैसे बच्चे जिनकी आयु 6 वर्ष से अधिक हो की सूची बनायें जिससे कि उनका नामांकन नजदीकी विद्यालय में कराया जा सके एवं ड्रॉपआउट रेश्यो को कम किया जा सके और ध्यान रहे कि एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे क्योंकि समाज का हर एक बच्चा कीमती है.
उक्त दिए हुए निर्देश के आलोक में आज समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमें डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि बच्चों की पहचान कर सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया गया है.जिसमें अब तक कुल 3433 आंगनबाड़ी केंद्र में 12348 बच्चों को चिन्हित किया गया है.डीपीओ (आईसीडीएस) द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय के समक्ष बच्चों से जुड़ी हुई कुछ समस्याओं को भी रखा गया जैसे कतिपय बच्चों का आधार नहीं है एवं बैंक खाता नहीं है.
इस पर जिला पदाधिकारी महोदय ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक फॉर्मेट डिजाइन करें एवं कैंप लगाकर बच्चों का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें तथा बच्चों के नामांकन में आ रही अन्य समस्याओं का निदान जल्द से जल्द करें.डीपीओ(आईसीडीएस) को निदेश दिया गया कि आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को बच्चों के नामांकन के लिए अभिभावक की भूमिका निभाने हेतु निदेशित करें.साथ ही साथ संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वैसे छात्र जिन्होंने प्राथमिक विद्यालय या उसके बाद पढ़ाई छोड़ दी हो वैसे छात्रों की भी एक सूची तैयार करें ताकि वैसे बच्चों को पुनः शिक्षा से जोड़ा जा सके एवं वे अपने स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर सकें.
जिला अधिकारी महोदय ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन समुदाय के लोगों के बच्चे किसी भी पीढ़ी में स्कूल नहीं गए हैं उनकी भी पहचान करें एवं उनको भी” स्कूल चले हम” अभियान के तहत स्कूलों में नामांकन करवाना सुनिश्चित करें.साथ ही साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी को चाइल्ड ट्रैकिंग रजिस्टर तैयार करने का निर्देश दिया गया एवं शिक्षा मित्रों के साथ संबद्ध करने हेतु निर्देशित किया.
उक्त बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया कि” स्कूल चले हम” अभियान को पूरे जिले में एक उत्सव की तरह मना कर समाज के हर तबके के बच्चों का नामांकन करवाना सुनिश्चित करें. बैठक में मो॰आरिफ अहसन, नगर आयुक्त,श्रीमती साहिला, उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता के॰डी॰प्रोज्ज्वल, निदेशक डीआरडीए नीरज पांडेय,जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ(आईसीडीएस) एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.