पूर्णिया : स्मैक एवं ब्राउनशुगर का सबसे बड़ा हब है पश्चिम बंगाल का मालदा जिला..जहाँ से नशे के सौदागर लाते है पूर्णिया सहित सीमांचल में ब्राउन सुगर एवं स्मैक…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-18 जून(राजेश कुमार झा) हेरोइन,स्मैक एवं ब्राउनशुगर जैसे जहरीली नशे का सबसे बड़ा हब है पश्चिम बंगाल का मालदा जिला.जहाँ से पूर्णिया सहित पूरे सीमांचल में लायी जाती है स्मैक एवं ब्राउन शुगर.बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी के बाद स्मैक एवं ब्राउन शुगर जैसे जहरीले नशे का कारोबार पूर्णिया सहित पूरे सीमांचल के गावँ-गावँ तक फैल गया है.जिससे 13/14 साल से लेकर 17/18 साल के युवा गिरफ्त में फंसते जा रहे है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जो कि बहुत ही चिंतनीय है.सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है लेकिन फिर भी स्मैक तस्करों को पूरी तरह पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है.इसके कई वजह है.पुलिस विभाग के आलाधिकारी ने बताया कि पूरे सीमांचल में कटिहार और पूर्णिया के बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया जाय तो हदतक स्मैक एवं ब्राउन शुगर की स्मगलिंग रुक सकती है.उस अधिकारी ने बताया कि मालदा से पूर्णिया आने के बहुत से रास्ते है.

अधिकतर तस्कर अपने वाहन या बस के जरिये तस्करी करते है. क्योंकि तस्करों को ये पूरा पता होता है कि पूरे बस की चेकिंग करना सम्भव नहीं है.इसलिय तस्कर भी पुलिस की इन कमजोरियों का पूरा फायदा उठाते है.फिलहाल पुलिस अब बंगाल के रास्ते पूर्णिया घुसने के सभी रास्तों पर पहरा बिठाने पर काम कर रही है.साथ ही साथ बंगाल के रास्ते पूर्णिया आने वाली सभी बसों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था पर लग चुकी है.