पूर्णिया: (राजेश कुमार झा) : आज मौका था दबात-ए-इफ्तार पार्टी का.बताते चलें कि धमदाहा की विधायक सह खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में दबात-ए इफ्तार पार्टी का आयोजन रखी थी।
जिसमें तकरीबन 2500 लोग शामिल हुए.इफ्तार पार्टी में शामिल सभी लोगों ने पूर्णिया की बेटी मंत्री लेसी सिंह को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया। उन्होंने इफ्तार पार्टी पर बोली कि हम तो अपने घर आये है.यहां मैं मंत्री नहीं हूं, मैं बहुत सौभाग्यशाली हूँ कि रमजान जैसे पवित्र महीने में मैं अपने घर पर सबों के साथ इफ्तार में शामिल होने का मौका मिला।
इसी दरमियान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री लेसी सिंह ने इंट्री माफियाओं पर बरसते हुए कही की ये मेरा विभाग नहीं है,फिर भी ये मामला मेरे घर का है। इसलिये इस मामले को मैं माननीय मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री को जरूर अवगत कराऊँगी। इस मामले में जो भी अधिकारी दोषी पाये जाएंगे, उन पर कठोर कारवाई की जाएगी. उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री लेसी सिंह ने साफ तौर पर कही की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कमर कसी हुई है। जो भी भ्रष्टाचार में शामिल होंगे उसे बख्शा नहीं जाएगा।