पूर्णिया : सीमांचल के पूर्णिया से होगा मिशन 2024…भारत जोड़ो न्याय यात्रा को देखते हुए राहुल गांधी की बढ़ाई की सुरक्षा…भारी भीड़ को देखते हुए अभेद किले में तब्दील हुआ मुख्य कार्यक्रम स्थल…एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल को लिया अपने कब्जे में…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-29 जनवरी(राजेश कुमार झा)सीमांचल के पूर्णिया से कॉंग्रेस का मिशन 2024 का बिगुल फूंकने की पूरी तैयारी कर ली है.जिसको लेकर कॉंग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व सहित पूरे बिहार के कॉंग्रेसी विधायक एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ऐतिहासिक रैली बनाने में जुट गई है.

बताते चलें कि कल यानी मंगलवार दिनांक 30 जनवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा होने वाली है.जिसको देखते हुए पूरे कार्यक्रम स्थल को अभेद सुरक्षा में तब्दील कर दिया गया है.

भारी भीड़ को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है.कॉंग्रेस ने 30 जनवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ मिशन 2024 का बिगुल फूंकने जा रही है.गौरतलब है कि बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए कॉंग्रेस ने अपनी पूरी रणनीति तैयार कर चुकी है.

सीमांचल कॉंग्रेस की सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है.नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.इस बार पूरे सीमांचल में कॉंग्रेस के साथ सीधी लड़ाई हो सकती है.लेकिन फिलहाल देखना ये है कि 30 जनवरी को होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा कितना सफल होती है.