पूर्णिया : मोहनपुर ओपी की गश्ती गाड़ी की सड़क हादसे में हुई भीषण दुर्घटना में पांच पुलिसकर्मी हुए घायल…के0 नगर थाने की गश्ती गाड़ी ने बचाई 5 पुलिसकर्मियों की जान..पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-11 जनवरी(राजेश कुमार झा) के0 नगर थानाक्षेत्र में हुई भीषण दुर्घटना में मोहनपुर ओपी के पांच पुलिसकर्मी हुए घायल.के0 नगर की गश्ती गाड़ी ने बचाई जान.बताते चलें कि जिले के के0 नगर थाना काझा के समीप मोहनपुर ओपी पुलिस की गश्ती वाहन भीषण दुर्घटना की शिकार हो गई.इस घटना में गश्ती वाहन धु-धु कर जल गया वही इस घटना में 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल भी हो गए है.जिनका इलाज पूर्णियाँ के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है.

बताया जाता है कि रुपौली (मोहनपुर) थाना कांड संख्या-10/23 के प्राथमिकी अभियुक्त मुकेश कुमार को मोहनपुर ओ0पी0 के सरकारी वाहन से रिमांड हेतु पूर्णियाँ न्यायालय ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में काझा (के.नगर थाना ) के समीप पुलिस गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं स्थानिय राहगीरों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर सभी घायलों को निकाला। टक्कर इतना जोरदार था कि टक्कर होते ही गाड़ी में आग लग गई.

वही घटना को लेकर मोहनपुर ओपी प्रभारी जीवेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मोहनपुर बस्ती से मुकेश कुमार को सोमवार देर शाम 2 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद सुबह कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एएसआई रवि लाल साह के नेतॄव में 4 पुलिसकर्मी आरोपी को पूर्णियाँ ले जा रहे थे. इधर घटना की सूचना पाकर पूर्णियाँ एसपी अमीर जावेद और आईजी अस्पताल पहुँच घायलों से मुलाकात की.