पूर्णिया : नगर निगम को ठेंगा दिखाते हुए बिना नक्शा पास किये बहुमंजिला इमारत बनकर तैयार, नगर निगम प्रशासन गम्भीर

पूर्णियाँ

पूर्णिया : नगर निगम को ठेंगा दिखाते हुए बिना नक्शा पास किये बहुमंजिला इमारत बनकर तैयार, नगर निगम प्रशासन गम्भीर…प्रभारी नगर निगम आयुक्त ने कहा हर सूरत में कार्रवाई होगी…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णिया:-13 मार्च(राजेश कुमार झा)हर्ट ऑफ द टाउन कहे जाने वाले शहर के अतिव्यस्ततम आर0 एन0 साव चौक के पास नगर निगम से नक्शा पास किये वगैर बन रही बहुमंजिला इमारत पर नगर निगम प्रशासन कारवाई के मूड में आ गई है।

बताते चलें कि आर0 एन0 साव चौक से थोड़ी दूर पेट्रोलपंप के बगल में रमेश अग्रवाल ने नगर निगम की नाक के नीचे से नक्शा पास किये वगैर बहुमंजिला इमारत लगभग तैयार करवा लिया। इस बात की जानकारी जब नगर निगम प्रशासन को मिली तो इसे तत्काल बन्द करने के आदेश के साथ खास महल पदाधिकारी को जांच करने के आदेश जारी कर दिए, खास महल पदाधिकारी मो0 शाहजहां ने बताया कि न्यायालय में मामला चल रहा है,बहुत जल्द इस मामले में न्यायालय का दिशा निर्देश मिल जाएगा।

दूसरी तरफ उपविकास आयुक्त सह प्रभारी नगर निगम आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि सारा मामला माननीय न्यायालय के समक्ष है । जैसा आदेश मिलता है उसी पर हमलोग आगे की कारवाई करेंगे, लेकिन सबसे बड़ी बात शहर के बीचोबीच बिना नक्शा पास किये वगैर इस तरह के निर्माण को आखिर क्या कहा जायेगा।

इस तरह बिना नक्शा पास किये कोई भी अगर निर्माण करने लगे तो इससे आम जनता के बीच क्या मैसेज जाएगा। क्या पैसेवालों और रसूखदार लोगों के लिये कानून नाम का कोई चीज नहीं है, क्या कानून इनकी जेब में है.! सबसे बड़ी बात न्यायालय में मामला चलने के बाबजूद रमेश अग्रवाल ने किसके शह पर निर्माण कार्य करवा लिया, दूसरी बात अगर रमेश अग्रवाल के पास सभी कागजात सही है तो उन्हें नगर निगम से नक्शा पास करने की इजाजत क्यों नहीं मिली। ऐसे कई सवाल है जिनका अभी जबाब आना बांकी है।