पूर्णिया : पूर्णिया नगर निगम को कई बड़ी सौगात देने वाले कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार आईएएस अधिकारी नगर आयुक्त आरिफ अहसन का हुआ तबादला…बने नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव..तबादले की खबर से रो पड़े गणेश मांझी… पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-23 जनवरी(राजेश कुमार झा)पूर्णिया नगर निगम को कई बड़ी सौगात देने वाले नगर आयुक्त आईएएस आरिफ अहसन का तबादला हो जाने से शहर के कई बुद्धजीवियों एवं समाजसेवियों ने अफसोस जाहिर किया.कहा की सदियों में ऐसे अधिकारी आते है,जो आमजनों की सुविधाओं का खयाल रखते है.तबादले की खबर से रो पड़े गणेश मांझी.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बताते चलें कि शहर में एक छोटी से दुकान चलाकर अपना और अपने पांच सदस्यों वाले परिवार का पेट भरने वाले गणेश पिछले तीन वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि के लिये नगर निगम के चक्कर लगाकर थक हारकर भरोसा ही छोड़ दिये.एक दिन गणेश के मोबाइल पर फोन जाता है कि आपका घर बनाने का सपना पूरा हो गया है.

आप आकर सर से मिलिये.इस बात को सुनकर एक बार तो गणेश को अपने कानों को विश्वास नहीं हुआ.लेकिन जब वो नगर निगम आकर नगर आयुक्त आरिफ अहसन से मिले तो उन्हें खुशी का ठिकाना नहीं था.उनके और उनके पूरे परिवार की आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था.न जाने ऐसे कई लोग है जो ऐसे अधिकारी के तबादले से मायूस हो गए है.

दूसरी तरफ पेशे से प्राइवेट शिक्षक सुरेश बताते है कि मेरे घर का नक्शा बनवाने के लिये नगर निगम के चक्कर लगा तक गया था.ये तो धन्यवाद है नगर आयुक्त सर का मुझे बिना दौरे ही मुझे बुलाकर नक्शा दे दिया गया.बताते चलें कि नगर आयुक्त आरिफ अहसन अब नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव के रूप में सचिवालय में पदभार ग्रहण करेंगे.