पूर्णिया:-20 जनवरी(राजेश कुमार झा)नगर निगम पूर्णिया की एक और बड़ी उपलब्धि.बहुत जल्द पूर्णिया वासियों को नगर निगम के द्वारा एक और बड़ी सौगात मिलने जा रहा है.बताते चलें कि शहर में यात्री शेड को लेकर वर्षों से लंबित पड़ी योजनाओं को नगर निगम ने हरी झंडी दे दी है.टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नगर निगम आयुक्त आरिफ अहसन ने बिफोरप्रिन्ट डिजिटल से बात करते हए बताये की शहर में 8 जगहों पर यात्री शेड बनने को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है.
टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है. गौरतलब है कि शहर में गर्मी एवं बरसात में यात्रियों को बस,ऑटो पकड़ने के लिये इंतजार करना पड़ता है.जिसके लिये यात्रियों को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है.लेकिन यात्री शेड बनने के बाद यात्रियों को काफी राहत महसूस होगी.बताते चलें कि पहले भी शहर में यात्री शेड का निर्माण किया गया था.
लेकिन मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से यात्री शेड की स्तिथि काफी खराब होने की वजह से वहां पर असमाजिक तत्वों का अड्डा बन गया.जिसे देखते हुए नगर आयुक्त ने यात्रियों के लिये कम खर्चों में एक बेहतरीन हाईटेक यात्री शेड बनवाने की पहल करने पर विचार किये.जहां पर यात्रियों के बैठने के बाद उन्हें काफी सुकून मिल सके.