Purnia: तरह-तरह के चुनावी नारों के साथ नगर निगम का चुनावी दंगल शुरू…

पूर्णियाँ

वादे एवं कसमों के साथ वोटरों को रिझाने घर-घर पहुंच रहे है उम्मीदवार, लेकिन ये तो पब्लिक है भाई सब कुछ जानती है…पढ़ें ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट

Purnia, Rajesh Kumar Jha: 28 दिसम्बर को नगर निगम चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवार अब चुनावी रंग में रंग चुके है.उम्मीदवारों का चुनावी दौरा अब जनता को भी दिखने लगा है.अब नगर निगम के वोटरों को भी लगने लगा कि सही में चुनाव होने वाला है.क्योंकि जनता और उम्मीदवार भी कुछ दिन पहले तक यही सोच रहे थे कि पता नहीं चुनाव होगा भी या नहीं.लेकिन चुनाव का प्रचार प्रसार से अब वोटर भी चुनाव की बात करने लगे है.

बताते चलें कि नगर निगम के महापौर, उपमहापौर एवं वार्ड कमिश्नर का 28 दिसम्बर को मतदान होना है.जिसके लिये अब उम्मीदवार भी पूरी तरह चुनावी दंगल में कूद चुके है.तरह-तरह के चुनावी नारों के साथ प्रचार प्रसार का शोर भी वोटरों में उत्सुकता पैदा कर रहा है.सभी उम्मीदवार वादे एवं कसमों को लेकर चुनावी में रथ ने सवार होकर वोटरों को रिझाने उनके घर-घर पहुंच रहे है.कोई वोटरों के पैर छू रहा है तो कोई गले मिल आशीर्वाद मांग रहा है.

लेकिन ये तो पब्लिक है भाई सब कुछ जानती है.बताते चलें कि इस बार जनता के हाथों में इतनी ताकत है कि वो सीधे अपना महापौर और उपमहापौर को चुनेगी.2022 से पहले जनता सिर्फ वार्ड कमिश्नर को चुनती थी,और वो वार्ड कमिश्नर मिलकर महापौर और उपमहापौर को चुनती थी.जिससे जनता के सीधे संपर्क में महापौर और उपमहापौर नहीं होते थे.लेकिन इस बार के चुनाव जनता खुद अपना महापौर और उपमहापौर चुनने जा रही है.