पूर्णिया:-14 अक्टूबर(राजेश कुमार झा)जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिया तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक किया गया।समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा वोटर टर्न आउट बढ़ाने के दिशा में स्वीप कार्यक्रम को लागू करने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया को दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा के क्रम में 18 से 19 वर्ष वाले नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कॉलेजों के छात्रों का मतदाता सूची में नाम दर्ज या नही पता लगाने हेतु उपस्थिति पंजी में स्टार लगाने का निर्देश दिया गया। बचे हुए छात्रों का मददाता सूची में नाम दर्ज करवाने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका को निर्देश दिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी घरों में जाकर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित लोगो की सूची बनाकर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा डीआरसीसी मैनेजर को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र छात्राओं केवाईपी के छात्रों का डाटा तैयार कर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा मतदाता सूची से छूटे नहीं। जिला पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता बढ़ाने के दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि 18 से 19 वर्ष की आयु के युवाओं का नाम प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में दर्ज करना है। उसके पश्चात 20 से 29 वर्ष के आयु के छूटे हुए लोगो का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के दिशा में करवाई करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
बैठक सभी अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता पूर्णिया, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका, मैनेजर केवाईपी, श्रीमति संजुला, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिया तथा निदेशक डीआरडीए सह गोपनीय प्रभारी श्री नीरज नारायण पांडेय उपस्थित थे ।