पूर्णिया:-14 फरवरी(राजेश कुमार झा)जदयू और भाजपा गठबंधन के बाद नीतीश कुमार ने 9 वीं बार मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद कैबिनेट विस्तार पर काम करना शुरू कर दिया है.जदयू और भाजपा में मंत्री पद के लिये चर्चा शुरू हो चुकी है.किसे मंत्री पद मिलेगा,ये कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी.लेकिन सूत्रों कज मानें तो इस बार जदयू के कई माननीय की कुर्सी जा सकती है.
बताते चलें कि जदयू और भाजपा गठबंधन से पहले कई माननीय पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे थे.जिसकी जानकारी भाजपा और जदयू को मिल चुकी थी.जिस पर भाजपा और जदयू ने आंखें टेढ़ी कर ली है.
बहुत जल्द इन माननीय पर कारवाई होने की उम्मीद हो सकती है. जदयू और भाजपा अभी ये पता करने में जुटी है कि खरीद फरोख्त में कौन-कौन माननीय शामिल है.फिलहाल देखना ये है कि नई कैबिनेट में कौन-कौन से पुराने चेहरे शामिल होंगे.