पूर्णिया : विधायक खरीद फरोख्त मामले में नीतीश सरकार का ऑपरेशन शुरू…गठबंधन से पहले जदयू के कई माननीय ने पार्टी छोड़ भाजपा में जाने की कर ली थी तैयारी..खतरे में कई माननीयों की कुर्सी…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-14 फरवरी(राजेश कुमार झा)जदयू और भाजपा गठबंधन के बाद नीतीश कुमार ने 9 वीं बार मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद कैबिनेट विस्तार पर काम करना शुरू कर दिया है.जदयू और भाजपा में मंत्री पद के लिये चर्चा शुरू हो चुकी है.किसे मंत्री पद मिलेगा,ये कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी.लेकिन सूत्रों कज मानें तो इस बार जदयू के कई माननीय की कुर्सी जा सकती है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बताते चलें कि जदयू और भाजपा गठबंधन से पहले कई माननीय पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे थे.जिसकी जानकारी भाजपा और जदयू को मिल चुकी थी.जिस पर भाजपा और जदयू ने आंखें टेढ़ी कर ली है.

बहुत जल्द इन माननीय पर कारवाई होने की उम्मीद हो सकती है. जदयू और भाजपा अभी ये पता करने में जुटी है कि खरीद फरोख्त में कौन-कौन माननीय शामिल है.फिलहाल देखना ये है कि नई कैबिनेट में कौन-कौन से पुराने चेहरे शामिल होंगे.