Purnia: नीतीश कुमार के फैसले से बिहार में बीजेपी की कमर टूट गई- अखिलेश प्रसाद सिंह

पूर्णियाँ

Rajesh Kumar Jha: पूर्णिया में आयोजित महागठबंधन की रैली में सभी सात दलों के नेता शामिल हुए और 2024 में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल कर देने का संकल्प लिया। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मैं इसलिए भी पूर्णिया आया कि वो इस धरती को पहले से जानते हैं. कहा कि अजीत साहब के संघर्ष को उन्होंने देखा है. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया था बीजेपी से अलग होने का और यहां एक सेक्युलर सरकार बनाने का उसी समय बिहार में बीजेपी की कमर टूट गई.

हर पार्टी में कुछ बयानवीर लोग रहते हैं. मेरी पार्टी में भी है. कांग्रेस ऐसी पार्टी है कि 137 साल के इतिहास में कि बीजेपी और आरएसएस से समझौता नहीं किया. मुझे खुशी है कि आज लालू यादव भी स्वस्थ होकर लौटे हैं. मुझे उम्मीद है कि आप सब जब मिलजुलकर काम करेंगे तो बीजेपी के लिए कोई जगह नहीं है. ठीक से सीट बंटवारे कर लड़ेंगे तो मोदी और अमित शाह के लिए जगह नहीं.

उधर जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज इस रंगभूमि मैदान में जो आपकी (लोगों की) उपस्थिति और उत्साह है वह सीधा संदेश दे रहा है कि रंगभूमि मैदान से इस मुल्क की सियासत में रंग लगने वाला है. आज ये जान लीजिए कि जब भी सियासत के मुल्क में हलचल हुई है तो बिहार से ही हुई है. देश के इतिहास को बदलने की साजिश चल रही है. ये गठबंधन एकजुट है.

वहीं जेडीयू की मंत्री लेसी सिंह ने अपने संबोधन में बीजेपी और केंद्र सरकार को खूब सुनाया. रंगभूमि मैदान में आयोजित इस महारैली में लेसी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बापू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया. तेजस्वी यादव युवाओं के दिल में रहते हैं. केंद्र से नरेंद्र मोदी को हटाना है. बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकना है.