पूर्णिया : न वकील,न बहस और न ही तारीख…फैसला ऑन द स्पॉट… लग रही है सबसे बड़ी लोक अदालत…वैन से प्रचार प्रसार शुरू…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-08 मई(राजेश कुमार झा)बताते चलें कि जिले में 13 मई 2023 को लगने जा रही है सबसे बड़ी लोक अदालत.जहाँ न कोई वकील होगा,न कोई बहस और न ही कोई तारीख मिलेगी.फैसला ऑन द स्पॉट होगा.बताते चलें कि दिनांक 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है.अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर आज से सभी अनुमंडल के बहुल आबादी वाले क्षेत्रो मे Van के माध्यम से घूम घूमकर लोक अदालत का प्रचार प्रसार करेंगे.

Van को जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार purnea श्री सुजीत कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री धीरज कुमार भास्कर,एडीजे रोहित शंकर,एडीजे उमेश कुमार, एडीजे अमित मनु सहित सभी न्यायायिक पदाधिकारी,अधिवक्ता गण एवं न्यायलय कर्मी उपस्थित थे.

प्रचार प्रसार के लिए van के साथ पैनल अधिवक्ता कृष्णकांत वर्मा को प्रतिनियुक्त किया गया है.संबंधित न्यायालय द्वारा प्री सेटिंग प्री कौन्सेलिङ् किया जा रहा है.अतः जिन पक्षकारों को सुलह समझौता के माध्यम से वाद का निपटारा कराना है.वह दिनांक 13 may 2023 से पूर्व प्री सिटींग के माध्यम से लोक अदालत के पूर्व भी निपटारा करवा सकते हैं.