पूर्णिया : नहीं चलेगी कोई पैरवी, कैनाल को अतिक्रमित कर अपना आशियाना बनाने वाले सभी लोग अविलंब कैनाल से घर हटा लें, नगर निगम ने जारी किया नोटिस, पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-06 दिसम्बर(राजेश कुमार झा) बिफोरप्रिन्ट मीडिया ने नालों में बसा शहर की खबर को प्रमुखता से छपने के बाद नगर निगम भी हरकत में आ गई है.इस खबर के बाद नालों और कैनाल को अतिक्रमित कर अपना आशियाना बनाने वाले अब पछता रहे है.ये लोग अब किसी भी तरह पैरवी कर नगर निगम के आदेश को रुकवाने के लिये पूरी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है. लेकिन इन कुछ लोगों के चलते बरसात में पूरा शहर ही नरक बन जाता है.जिनके दर्द को शायद कोई भी समझने वाला नहीं है.

अगर शहर का मुख्य कैनाल को अस्तित्व में ले आया गया तो तकरीबन 70 प्रतिशत जलजमाव की समस्या अपने आप ही सुलझ सकती है.लेकिन जो लोग नालों और कैनाल के ऊपर ही अपना घर बना लिए है.उनको शहर के लाखों परिवारों के दर्द से क्या मतलब है.वो तो किसी भी तरह अपना आशियाना बचाने की जुगाड़ में दिन रात लगे हुए है.ताकि उनका घर टूटने से बच जाए.बताते चलें कि नगर निगम शहर के मुख्य कैनाल सहित सभी छोटे बड़े 42 नालों को खोज चुकी है.

डीएम कोठी के बगल से जो मुख्य कैनाल जनता चौक से भी आगे जाती है.जिसे की डीएम कोठी के बगल में ही बन्द कर दिया गया है.उस पर नगर निगम ने काम करना शुरू कर दिया है.नगर निगम ने मुख्य कैनाल सहित सभी छोटे बड़े 42 नालों को अतिक्रमण कर अपना घर बनाने वालों को भी नोटिस जारी कर दिया है.नोटिस मिलते ही लोग अपने-अपने स्तर से पैरवी शुरू कर दी है.ताकि किसी भी तरह नगर निगम के इस अतिक्रमण को रोक दिया जाय.लेकिन अगर ऐसा हुआ तो शहर को जलजमाव से कोई भी नहीं बचा सकता.