Purnia: नोबा GSR की संगिनी मुहिम मिला देश की सबसे प्रेस्टीजियस बैंक एसबीआई का साथ

पूर्णियाँ

ग्रामीण इलाकों की महिलाओं में सैनेटरी पैड की जागरूकता के लिये नोबा GSR ने रचा इतिहास

Purnia, Rajesh Kumar Jha: ग्रामीण इलाकों में रहने वाली शादीशुदा महिलाएं और लड़कियों में सैनेटरी पैड की जरूरत और आवश्यकता पर काम कर रही नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन ग्लोबल सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी(नोबा GSR) की संगीनी मुहिम की सफलता को देखते हुए,देश की सबसे बड़ी एवं प्रेस्टीजियस बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(एसबीआई) ने हाथ मिलाया.सूत्रों की माने तो आज भी भारत के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं और लड़कियां बहुत कम सैनेटरी पैड के बारे में खुलकर बातें करना पसंद करती है.जिसे देखते हुए नोबा GSR यानी ‘नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन ग्लोबल सोशल रिस्पांसिबिलिटी ‘का एक सफल प्रयास बिहार झारखंड के सभी स्कूलों और कॉलेजों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन लगाने का है.

इसके साथ में 1000 पैड्स भी मुफ्त में देने का है. इस मुहीम में अभी तक कुल 203 मशीन इंस्टॉल हो चुके हैं.वही नोबा प्रभारी रमेश चंद्र मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पूर्णिया एवं कोसी डिवीजन में अभी तक 130 सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसिनरेटर लगाया जा चुका है और नवंबर महीने के अंदर पूर्णिया एवं कोसी डिवीजन में और 70 मशीन लगाया जायेगा.

संगिनी मुहिम को और तेज गति से बढ़ाने के लिए आज एसबीआई के एमडी आलोक कुमार चौधरी जो की बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं, उन्होंने नोबा GSR यानी ‘नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन ग्लोबल सोशल रिस्पांसिबिलिटी ‘ को 200 मशीन लगाने के लिए 36,54,000 रुपया का चेक प्रदान किया. यह एसबीआई सीएसआर के तरफ से किया गया है.. इसके लिए NOBA GSR एसबीआई सीएसआर का आभार प्रकट करता है.