पूर्णिया शहर में स्ट्रीट लाइट सिस्टम में 5th कोर आधारित आधुनिक सेंसर बेस्ड स्विचिंग सिस्टम लगाने हेतु सर्वे का निदेश-
पूर्णिया:-(राजेश कुमार झा) जिलापदाधिकारी पूर्णिया कुंदन कुमार के द्वारा पूर्णिया जिले में शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट के आधुनिकरण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ की गई समीक्षात्मक बैठक में बताया गया कि अभी स्ट्रीट लाइट्स को मैनुअली ऑपरेट किया जा रहा है.जिस कारण कभी कभी दिन में स्ट्रीट लाइट ऑन रह जाता है.जिससे अनावश्यक बिजली की खपत होती है एवं मैनपावर भी लगता है.इससे निजात पाने के लिए शहर में ऑटोमेटिक सेंसर स्ट्रीट लाइट्स लगाए जाएँगे.बताते चलें कि ऑटोमेटिक सेंसर स्ट्रीट लाइट्स के अधिष्ठापन के लिए 5th कोर केबल की उपलब्धता अनिवार्य है.
इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा ऑटोमेटिक सेंसर स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन हेतु विद्युत कार्यपालक अभियंता को पूर्णिया जिला के शहरी क्षेत्र अन्तर्गत किन किन जगहों पर 5th कोर केबल लगाया गया है.उसका सर्वे करने का निदेश दिया गया.साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को यह भी निर्देश दिया है कि जहां जहां 5th कोर केबल उपलब्ध है.वहाँ ऑटोमेटिक सेंसर स्ट्रीट लाइट को कार्यरत किया जाए ताकि मैनुअल इंटरवेंशन को समाप्त कर बिजली की खपत को कम किया जा सके.साथ ही समय एवं मानव-दिवस (man-days) बचाया जा सके एवं पूर्णिया शहर को मॉडर्न सिटी का आउटलुक दिया जा सके.
प्रकाश की उपलब्धता के अनुरूप ऑन-ऑफ होंगे स्ट्रीट लाइट्स जिससे घने बादल और कोहरे के मौसम में भी स्ट्रीट लाईट्स की रोशनी सुलभ हो सकेगी.इस पूरे ऑटोमेटिक सेंसर स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन कार्य को फेज मैनर में करने का निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी महोदय ने उक्त ऑटोमेटिक सेंसर स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन हेतु लगने वाले,कितने टाईमर स्विच की आवश्यकता है का आँकलन करने का निदेश विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया.जिला पदाधिकारी महोदय ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को यथासंभव प्रथम चरण में थाना चौक से समाहरणालय, थाना चौक से गिरजा चौक, डीआईजी चौक से विश्वेशरैया चौक एवं सर्किट हाउस से भोला पासवान शास्त्री चौक तक ऑटोमेटिक सेंसर स्ट्रीट लाइट को कार्यरत करने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि लाईन बाज़ार चौक से रजनी चौक के बीच बिजली पोल शिफ्टिंग का कार्य रुका हुआ है.
जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि पोल के सड़क के बीच में रहने से एक्सीडेंट होने की संभावना है. इसलिए पोल शिफ्टिंग के कार्य को त्वरित गति से करने का निदेश दिया गया.साथ ही अन्य जगहों पर भी पोल शिफ्टिंग एवं रिलोकेशन में आ रही समस्या का निदान करने का निदेश विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया गया.इसी कड़ी में मरंगा से जीरो माइल वाया लाइन बाज़ार में भी स्ट्रीट लाईट लगाने का निदेश जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया.बैठक में मो॰ आरिफ अहसन,नगर आयुक्त,निर्देशक डीआरडीए नीरज पांडेय,वरीय उपसमाहर्ता दीक्षित स्वेतम,विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी एवं पश्चिमी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.