पूर्णिया : अब पूर्णिया का परिदृश्य बदल चुका है…पूर्णिया के विकास में नई इबारत लिखेगा, कोई कितना भी बरगलाने की कोशिश करेगा तभी इसका रत्तीभर क्रेडिट नहीं मिलने वाला है…संतोष कुशवाहा (पूर्व सांसद)

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-28 जनवरी(राजेश कुमार झा)माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने एक बार फिर साबित किया है कि वे पुर्णिया के विकास के लिए हमेशा फिक्रमंद रहे हैं.उन्होंने प्रगति यात्रा के क्रम में पूर्णियां को लगभग 581 करोड़ की योजनाओं की सौगात दिया है. कोई ऐसा क्षेत्र नही,जो उनके इस यात्रा से लाभान्वित नही हुआ है. प्रगति यात्रा दूरगामी परिणाम देगा और पूर्णियां की विकास यात्रा में नई इबारत लिखेगा.उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने प्रगति यात्रा के बाद बयान जारी कर कही है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का के0 नगर प्रखण्ड के कामख्या स्थान पधारने पर हेलीपैड पर बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान सभी कार्यक्रम मे कुशवाहा मुख्यंमत्री के साथ रहे और उन्होंने उन्हें पूर्णियां की उन विकास योजनाओं से अवगत कराया जो पूर्णियां के लिए आवश्यक है.

पूर्व सांसद कुशवाहा ने मुख्यमंत्री का ध्यान पूर्णियां एयरपोर्ट से नागरिक विमान सेवा शीघ्र आरम्भ कराने की ओर आकृष्ट कराया तो मुख्यमंत्री ने बताया कि लगभग सभी अड़चने दूर कर ली गई है और इस वर्ष विमान-सेवा आरभ हो जाएगी. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि पूर्णियां में मेडिकल कॉलेज बन जाने से सदर अस्पताल की अब अलग से जरूरत है.

श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णियां आज अगर विकास-पथ पर अग्रसर है तो यह नीतीश कुमार के कार्यकाल की देन है.इससे पूर्व जिन लोगों को जनप्रतिनिधित्व का मौका मिला उन्होंने पूर्णियां को बंजर बनाने का काम किया.लेकिन अब पूर्णियां का परिदृश्य बदल चुका है,विकास का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.उन्होंने कहा कि पूर्णियां को भुटहा मोड़ श्रीनगर एन एच 31 मरंगा के रूप में नया रिंग रोड की सौगात मिली है.

जो 150 करोड़ की योजना है.यह एक बड़ी उपलब्धि है.इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह,महानगर जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष जद यू राकेश कुमार,नीलू सिंह पटेल,संजय राय,भोला कुशवाहा,राजेश गोस्वामी,पूरण सिंह पटेल,अजय कुमार बबलू, मो0 हसमत,मो0 आजाद,राजू मंडल,सुशांत कुशवाहा,अंजन कुमार सिंह,आदि मौजूद थे.