पूर्णिया:-23 जनवरी(राजेश कुमार झा)मणिपुर से शुरू हुई कॉंग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 30 जनवरी को पूर्णिया पहुंच रही है.राहुल गांधी के साथ पूरा कॉंग्रेस ने इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.जिसे देखते हुए महागठबंधन दलों ने भी राहुल गांधी के साथ इस महायात्रा को सफल बनाने के लिये पूरी ताकत झोंक दी है. कॉंग्रेस के साथ महागठबंधन दलों के सभी बड़े एवं दिग्गज नेताओं ने पूर्णिया पहुंचकर 30 जनवरी को होने वाली इस महायात्रा को सफल बनाने के लिये दौरा शुरू कर दिया है.
दूसरी तरफ राहुल गांधी की इस न्याय यात्रा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 30 जनवरी को पूर्णिया पहुंच रहे है.30 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश के इस यात्रा में शामिल होने की खबर से ही पूरे सीमांचल के जदयू खेमे में काफी उत्साह दिखाई पड़ने लगी है. जिला प्रशासन ने भी मुख्यमंत्री की आने की सूचना से अपनी तैयारी शुरू कर दी है.मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय मीटिंग शुरू हो गई है.
जदयू सांसद संतोष कुशवाहा ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर दौरा शुरू कर दिया है.बताते चलें कि इस लोकसभा चुनाव को लेकर इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा से भाजपा को घेरने की पूरी तैयारी की जा रही है.गौरतलब है कि पूर्णिया को सीमांचल की सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है.इस सीट की हार-जीत से पूरे सीमांचल में एक बड़ा मैसेज जाता है.इसलिये पूर्णिया में महागठबंधन और NDA गठबंधन दोनों ने काफी सोच-समझकर उम्मीदवार का चुनाव करते है. फिलहाल देखना ये है कि राहुल गांधी की इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा से कॉंग्रेस सहित महागठबंधन को कितना फर्क पड़ता है.