पूर्णिया : रविवार के दिन जिले के विभिन्न थानों में हुए 7 मामलों को लेकर पूरे दिन दौड़ती रही पुलिस…शहर की पुलिसिंग को देखते हुए कॉलगर्ल रैकेट पहुंचा गावँ…रौटा सहित कई गांवों में धड़ल्ले से चल रहा है देहव्यापार…अभी तक कुल 14 महिला एवं तीन नाबालिग की गिरफ्तारी ने कई सवाल खड़े कर दिए…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-19 जून(राजेश कुमार झा) बीते रविवार का दिन जिले में दौड़ती रही पुलिस.जिले के विभिन्न थानों को 7 मामलों की मिली जानकारी पर पुलिस पूरे दिन अलर्ट मूड में रही.बताते चलें कि के0 हाट सहायक थाने में एक शव की मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई तो दूसरी तरफ सुदीन चौक पर एक दुकानदार पर अपराधियों ने पिस्टल तान कर दहशत फैला दी.

सदर थाने में जमीनी विवाद में और मक्का व्यवसायी से तकरीबन साढ़े 5 लाख की लूट मामले को लेकर पूरे दिन पुलिस दौड़ती रही.चम्पानगर थानाक्षेत्र में एक लड़की की आत्महत्या के मामले में पुलिस अलर्ट दिखी.बी0 कोठी थानाक्षेत्र में प्रेम प्रसंग मामले में चली गोली में माँ की मौत और पुत्र के घायल मामले में पुलिस दिनभर छानबीन में जुटी रही. सबसे बड़ा मामला जिले के रौटा थानाक्षेत्र का आया.

जहां बीते रविवार को देहव्यापार में शामिल 9 महिलाओं एवं एक नाबालिग सहित तीन पुरूष को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड मारकर हिरासत में लिया.इससे महज कुछ दिन पहले इसी थानाक्षेत्र से 5 महिला एवं दो नाबालिग सहित दो पुरूष को गिरफ्तार किया था.बताते चलें कि पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली.जिसके बाद एसपी आमिर जावेद के द्वारा बतौर बायसी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया.

इसमें बायसी,रौटा और अमौर के वरीय पुलिस ऑफिसर और अन्य पुलिसकर्मी व चाइल्ड हेल्पलाइन बायसी के सदस्य शामिल थे.टीम ने गुप्त रेड कर अलग-अलग जिले और अलग-अलग राज्यों की 7 युवतियों जिसमे एक नाबालिग शामिल है.सभी को अनैतिक देह व्यापार के धंधे में शामिल धंधेबाजों के चंगुल से पुलिस ने मुक्त कराया है.साथ ही अनैतिक धंधे में शामिल 9 महिला और 3 पुरुष को धर दबोचा गया है.

इनके पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.बताते चलें कि शहर की चुस्त दुरुस्त पुलिसिंग को देखते हुए कॉलगर्ल रैकेट अब गावँ को अपना सुरक्षित अड्डा बनाया है.अब कॉलगर्ल रैकेट माफियाओं के निशाने पर गावँ काफी सुरक्षित माना जा रहा.जिले के कई गांवों में ये धंधा धड़ल्ले से चलाया जा रहा है.