लोगों ने कहा दो-चार दिनों के बाद फिर जस का तस दिखने लगेगा…पढ़ें पूरी खबर
Purnia, Rajesh Kumar Jha : अतिक्रमण मुक्त पूर्णिया के लिये अभी और चलेगा ऑपरेशन क्लीन.महज दो दिनों में ऑपरेशन क्लीन के तहत तकरीबन 20 लाख रुपये जुर्माना वसूल की गई.लेकिन लोगों ने कहा कि इस तरह का अतिक्रमण हमलोग कई बार देख चुके है.कुछ दिनों के बाद फिर वैसा ही हो जाएगा.बताते चलें कि जिलाधिकारी सुहर्ष भगत के नेतृत्व में नगर आयुक्त पूर्णिया आरिफ हसन,अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ अतिक्रमण अभियान चलाया गया.इसी कड़ी में अतिक्रमण हटाने के दौरान पूर्णिया शहरी क्षेत्रांतर्गत गुलाब बाग जीरो माईल एन 0एच 0-31 से सोनोली चौक के चारो तरफ अवैध रुप से अस्थायी संरचना,जीर्ण शीर्ण वाहनों आदि के द्वारा अतिक्रमण किये जाने के कारण अभियान चला कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई.इस संदर्भ में अंचल अधिकारी, पूर्णिया पूर्व एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, पूर्णिया को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध धारा-107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.पथ निर्माण विभाग को साईनेज लगाने का निदेश दिया गया.
कार्यपालक अभियंता,विधुत आपूर्ति प्रमंडल, पूर्णिया को विधुत पोल को सड़क के किनारे सुरक्षित करने का निर्देश दिया गया.इसके अतिरिक्त विधुत विभाग द्वारा अवैध रुप से विधुत कनेक्शन के कारण एक व्यक्ति पर एफ 0आई0आर0 दर्ज किया गया एवं एक पर साॅट बिलिंग के कारण जुर्माना लगाया गया.जिला परिवहन पदाधिकारी,पूर्णिया द्वारा अवैध रुप से अतिक्रमण किये जाने वाले वाहनो पर लगभग 4.47 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
साथ ही नगर निगम के द्वारा भी 2.28 लाख का जुर्माना लगाया गया। वाणिज्य कर विभाग द्वारा 28 प्रतिष्ठानों का जाँच किया गया, जिसमें 17 प्रतिष्ठान निबंधित पाया गया.शेष 9 प्रतिष्ठानों पर जाँचोपरान्त यथोचित कार्रवाई की जा रही है। जिला कृषि पदाधिकारी, पूर्णिया द्वारा 04 बीज दुकानों की जाँच की गई जिसमें 01 दुकान में अनियमितता पायी गई है.250 के लगभग अवैध संरचना को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.