पूर्णिया : पप्पू सिंह ने छोड़ा हाथ का साथ.. जनसुराज को करेंगे मजबूत… पप्पू यादव का मधेपुरा से लड़ने की कवायद तेज…छोड़ सकते हैं पूर्णिया लोकसभा सीट..1 टू 1 का हो सकता सीधा मुकाबला… दोनों दलों के लिए पूर्णिया बनी प्रतिष्ठा की सीट…पढ़े पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-02 अप्रैल(राजेश कुमार झा)पप्पू सिंह ने छोड़ा हाथ का साथ,कहा इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा.मैं अपनी ताकत और अनुभव जनसूराज को मजबूत बनाने में लगाऊंगा. उक्त बातें दिल्ली से पूर्णिया लौटे उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए कहे.उन्होंने कहा की बचपन से ही मेरा लगाव पूर्णिया से रहा और रहेगा.क्योंकि आप कहीं भी चलें जाएं,आप कितने ही बड़े क्यों न बन जाएं,

अपने बचपन को नहीं भूल सकते.क्योंकि बचपन की यादें कभी भी नहीं मिटती.दूसरी तरफ पप्पू यादव ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए 04 अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा सीट पर नामांकन करेंगे.लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पप्पू यादव का मधेपुरा लोकसभा सीट से भी लड़ने की कवायद तेज हो रही है.

हालांकि अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है. लेकिन अगर ऐसा हुआ तो महागठबंधन और NDA गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होने की उम्मीद होगी.महागठबंधन ने पूर्णिया लोकसभा सीट पर रूपौली विधायक बीमा भारती को मैदान में उतारा है.जो 03 अप्रैल को तेजस्वी के साथ अपना नामांकन करेंगी.

दूसरी तरफ NDA गठबंधन ने वर्तमान सांसद जदयू के संतोष कुशवाहा को मैदान में उतारा है.दोनों उम्मीदवारों ने जीत के लिए पूरे लोकसभा क्षेत्र में पसीना बहाना शुरू कर दिया है.जैसे जैसे दिन बीतता जा रहा है,मुकाबले दिलचस्प होते जा रहे है.