-एटीएम स्वैपिंग कर ग्राहकों के खाता से करता था पैसे की निकासी.
पूर्णिया:-22 जनवरी(राजेश कुमार झा)पूर्णिया पुलिस ने 115 एटीएम के साथ दो साइबर अपराधी को सरसी थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तारी के बाद दोनों साइबर ठग से कड़ी पूछताछ हुई तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए.गिरफ्तार ठग एटीएम मशीन के पास खड़ा रहकर पैसे निकासी करने वालों को देखता था.
ग्राहक के जाने के बाद एटीएम मशीन पर लेजर पेन के जरिये पिन को जेनरेट कर लेता था.फिलहाल पुलिस पिछले कुछ महीने पहले एक लोकल चैनल के पत्रकार को चैनल के आईडी कार्ड के साथ 35 एटीएम के साथ गिरफ्तार किया था.पुलिस इन दोनों ठग से ये जानने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों से गिरफ्तार पत्रकार का कोई कनेक्शन है या नहीं.
बताते चलें कि दिनांक- 21.01.2023 को सरसी थाना अंतर्गत पु0अ0नि0 मसूद हैदरी थानाध्यक्ष सरसी के नेतृत्व में विधि व्यवस्था संधारण /शराब बरामदगी एवं वाहन चेकिंग हेतु संध्या गश्ती के क्रम में सरसी केनरा बैंक एटीएम के पास खड़ा संदिग्ध लग रहे दो व्यक्तियों के तलाशी लेने पर उनके पास से विभिन्न बैंकों का एटीएम कुल-115,बजाज मोटरसाइकिल रजि0न0-BR 11BA 4142,एक फोल्डिंग चाकू,एक लेजर पेन एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है।
उनके द्वारा बताया कि वे लोग एटीएम में पहले से खड़ा रहते थे तथा बुजुर्ग एवं निम्न वर्ग के लोगों तथा महिलाओं को एटीएम से पैसा निकालने मैं मदद करने के बहाने उसे एटीएम का हेरा फेरी का दूसरा एटीएम में दे देते थे उसी दौरान चोरी छिपे उनके एटीएम का पिन कोड भी देख लेते थे तथा अन्य एटीएम में जाकर पैसा निकाल लेते थे एवं खरीदारी कर लेते थे.विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों की न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.