पूर्णिया:-07 अक्टूबर(राजेश कुमार झा) दशहरे को लेकर नगर निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.नगर आयुक्त आरिफ हसन ने सभी पूजा स्थलों का स्वयं निरीक्षण किया.बताते चलें कि आसन्न दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त आरिफ़ हसन ने नगर निगम क्षेत्र में होने वाले सभी प्रमुख पूजा स्थलों का जायजा लिया.उन्होंने उनसे जुड़ी सभी सड़कों का निरीक्षण भी किया.
निरीक्षण के दौरान डॉलर हाउस चौक से ओली टोला दुर्गा मंदिर के बीच सड़क,नाका चौक से पूरण देवी मंदिर की ओर जाने वाली सड़क,इमामबाड़ा चौक से दुर्गा मंदिर एवं रजनी चौक से लाइन बाजार जाने वाली सड़क को मोटरेबुल करने का निर्देश कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को दिया गया.इन सड़कों में से डॉलर हाउस चौक वाली सड़क एवं नाका चौक से पूरण देवी मंदिर की ओर जाने वाली सड़क की निविदा निष्पादन कर जल्द निर्माण कार्य किया जाना है.
इमामबाड़ा से दुर्गामंदिर वाली सड़क का कार्यादेश दिया जा चुका है.दूसरी तरफ सफाई व्यवस्था को लेकर नाखुश दिखे नगर निगम आयुक्त आरिफ हसन ने मौजूद एजेंसी के प्रतिनिधियों को सफाई व्यवस्था पर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिए.बताते चलें कि नगर निगम आयुक्त आरिफ हसन ने काली फ्लावर मिल सड़क,लखन चौक,
दुर्गाबाड़ी,रजनी चौक,लाइन बाजार,बिहार टॉकीज सड़क, रामबाग,नाका चौक आदि स्थलों पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पायी गई.इस दौरान मौजूद एजेंसी के प्रतिनिधियों को चेतावनी दी गई कि इसे अविलंब दुरुस्त किया जाय एवं सम्बंधित एजेंसियों से कटौती करने सम्बन्धी नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए.