पूर्णिया : महापर्व छठ को लेकर तैयारियां शुरू…नगर आयुक्त आरिफ अहसन ने सभी निगम घाटों का लिया जायजा…दिए जरूरी निर्देश…कहा श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-30 अक्टूबर(राजेश कुमार झा) महापर्व छठ को लेकर नगर निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.आज नगर आयुक्त आरिफ अहसन ने निगम घाटों का जायजा लिया.बिफोरप्रिन्ट डिजिटल से बातचीत में नगर आयुक्त आरिफ अहसन ने बताया कि महापर्व छठ को लेकर निगम के सभी घाटों की साफ-सफाई,

स्वच्छता,लाइटों,स्वच्छ पानी की व्यवस्था के साथ खतरनाक घाटों को चिन्हित करते हुए गहरे पानी वाले वाटर बॉडीज में सुरक्षित दूरी तक बैरिकेडिंग की व्यवस्था,घाटों पर आने-जाने हेतु प्रयुक्त वाहनों की समुचित स्थल पर पार्किंग व्यवस्था,घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम,प्रसाधन(शौचालय/मूत्रालय) एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है.

अस्ताचलगामी सूर्य एवं उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद घाटों पर सफाई व्यवस्था को लेकर मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक एवं कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्देश दिया गया.नगर आयुक्त आरिफ अहसन ने बताया कि महापर्व छठ में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिये विशेष ध्यान दिया जा रहा है.