पूर्णिया : (राजेश कुमार झा) : जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की अधतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई।
इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान पूर्णिया द्वारा भाग लिया गया। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन की बेहतर व्यवस्था के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिला अंतर्गत सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं आधारभूत संरचना आदि की उपलब्धता के आधार पर कैटेगरी वार विद्यालय में वर्गीकृत कर सूची उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया।
प्रखंड वार अच्छें शिक्षकों की सूची तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड वार शारीरिक शिक्षक अनुदेशक की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उन्नयन योजना अंतर्गत संचालित स्मार्ट क्लास के लिए नामित नोडल शिक्षकों की सूची उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया।
प्रखंड वार वैसे शिक्षकों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराई जाए जिन्हें टी एल एम teaching and learning material के संबंध में प्रमाणिक जानकारी हो। शिक्षा विभाग पूर्णिया के अंतर्गत संचालित सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों से संबंधित write up उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान पूर्णिया को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर उक्त आदेशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। बैठक में निदेशक डीआरडीए सह गोपनीय प्रभारी श्री नीरज नारायण पांडेय एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।