पूर्णिया:-05 दिसम्बर(राजेश कुमार झा)संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 के अवसर पर कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन करने हेतु पूर्णिया जिले से किलकारी के नृत्य दल के झिझिया नृत्य को बिहार से चयन किया गया है. किलकारी पूर्णिया के नृत्य दल के झिझिया नृत्य का कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन हेतु चयन होने पर जिला पदाधिकारी, श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०)द्वारा सभी बच्चों एवं किलकारी के टीम को बधाई दिया गया.
जिला पदाधिकारी द्वारा किलकारी के टीम को बेहतरीन तैयारी के साथ कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन करने हेतु निर्देश दिया गया. श्री रवि भूषण,प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक, किलकारी,पुर्णिया के द्वारा बताया गया कि अभी झिझिया नृत्य का दल कलकत्ता में प्रैक्टिस के लिए जायेगी वहां से जनवरी के प्रथम सप्ताह में दिल्ली जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करेगी.
श्री रवि भूषण के द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय को बताया गया कि झिझिया नृत्य बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र का पारंपरिक लोक नृत्य है. इसकी प्रस्तुति बहुत ही कठिन होती है परन्तु किलकारी के बच्चों द्वारा अपने कठिन साधना से इसको आसान बनाया गया है. श्री रवि भूषण के द्वारा बताया गया की नृत्य दल के सभी बच्चों को दिल्ली के महत्वपूर्ण स्थानों पर घुमाया (भ्रमण) जायेगा.
नृत्य दल को प्रधानमंत्री आवास में डिनर भी कराया जाएगा. कर्तव्य पथ पर प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चियों के प्रमाण पत्र दिया जाएगा. जिला पदाधिकारी द्वारा बधाई देते हुए कहा गया कि बच्चों के इस सफलता से पूर्णिया तथा बिहार का नाम होगा. इससे लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.पूर्णिया के बच्चों को कर्तव्य पथ पर प्रतिनिधित्व करते देखना बहुत ही गौरवान्वित करने वाला पल होगा.
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बच्चों के इस प्रदर्शन से अन्य बच्चों में भी अपने संस्कृति को लेकर जागरूकता आएगा. किलकारी के झिझिया नृत्य दल में नृत्य निदेशक के रूप में त्रिदीप शील,सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ,किलकारी पूर्णिया हैं.
नृत्य दल में रिया डे,श्रेयांश्री घोष, श्रेया साधुखा,काजल देबनाथ, सुमिता घोष,सरस कुमारी, शिवानी,प्रीति डे,अजय कुमार मंडल तथा पंखुड़ी वर्मा सामिल है. जिला पदाधिकारी द्वारा किलकारी के झिझिया नृत्य दल को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूर्णिया तथा बिहार का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी गई.