पूर्णिया : सैकड़ों बेरोजगारों के लिये वरदान साबित होगा पूर्णिया एयरपोर्ट, हर दिन पूर्णिया से तकरीबन 300 से 400 लोग बागडोगरा और दरभंगा एयरपोर्ट जाते है, विकास की सबसे महत्वपूर्ण सीढ़ी होता है एयरपोर्ट, एयरपोर्ट के लिये शुरू हुआ 48 घण्टे का अष्टजाम, पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-19 फरवरी(राजेश कुमार झा) किसी भी सिटी का अगर विकास करना है तो सड़क,पानी एवं बिजली सबसे जरूरी साधन होता है.यहां सड़क का मतलब जमीन और हवा दोनों से है.जिस शहर में हवाईमार्ग का साधन है तो उस शहर में विकास होने से कोई नहीं रोक सकता है. क्योंकि हवाईमार्ग आपके विकास में सबसे बड़ा साधन है.बताते चलें कि पूर्णिया में आज मेडिकल कॉलेज,इंजीनियरिंग कॉलेज, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी एवं पूर्णिया यूनिवर्सिटी की स्थापना हो चुकी है.लेकिन फिर भी हमारे यहां विकास नहीं दिखता है.

सच कहूं तो जो विकास दिखना चाहिये वो अभी नहीं दिख रहा है. लेकिन हवाईमार्ग चालू हो जाने से विकास में पंख लग जायेगा.ताजा मामला दरभंगा को ही ले लीजिए. दरभंगा एयरपोर्ट बनने से पहले पूर्णिया एवं सीमांचल के लोगों के लिये दरभंगा जाना बहुत जरूरी नहीं था.जिनको सड़क मार्ग से पटना जाना होता है,उनको दरभंगा होकर गुजरना पड़ता है. लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट बनने के बाद दरभंगा की सूरत बदल गई है.पूर्णिया एवं सीमांचल से प्रत्येक दिन 300 से 400 लोग बागडोगरा और दरभंगा एयरपोर्ट जाते है.

जिससे ट्रैवल इंडस्ट्री को बहुत बड़ा फायदा मिला है.सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार मिल गया है.एयरपोर्ट के आसपास छोटे-मोटे व्यवसाय भी फल-फूल रहे है.एयरपोर्ट खुलने से मेडिकल कॉलेज,इंजीनियरिंग कॉलेज, यूनिवर्सिटी,एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सहित सभी की चमक और बढ़ जाएगी.

नवरतन हाता काली पूजा समिति के सभी सदस्यों के साथ तकरीबन सैकड़ों भक्तजनों ने पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण के लिये 48 घण्टे का अष्टजाम रखा गया है.समिति के सदस्यों ने कहा कि हमलोग अष्टजाम एवं रामध्वनि के जरिये ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है कि जल्द से जल्द पूर्णिया में एयरपोर्ट बने,ताकि सिटी का विकास हो और बेरोजगारों को एक बढ़िया रोजगार मिले.