Purnia: दुर्लभ प्रजाति के सांप,कछुवा और छिपकली की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के लिये वरदान है पूर्णिया…

पूर्णियाँ

टोकाई गाईकों जैसी दुर्लभ प्रजाति की छिपकली की बरामदगी बायसी पुलिस की बड़ी उपलब्धि…
पूर्णिया के एक बड़े होटल में होनी थी डिलीवरी..पढ़ें पूरी खबर

Purnia, Rajesh Kumar Jha: पशु व नशीले पदार्थों के तस्कर इंडो नेपाल व बाग्लादेश की खुली सीमा का लाभ भरपूर उठाते हैं.अररिया जिला का परमान नदी पर बना पुल टूटने से लोगो के लिए तो मुसीबत बन गई,लेकिन नेपाल में बैठे नशे के अंतरराष्ट्रीय तस्करों के लिये तो वरदान बन गया.जो अब बड़े मजे से इसी होकर नशा का खेप जिनमें छिपकली, सांप, कछुवा, अफीम, चरस एवं गांजा समेत अन्य कई तरह के सूखे नशे का सामान को ले जाने में पूर्णिया के रास्ते का ही इतेमाल करते है.

हालांकि सरकार के द्वारा इन क्षेत्रों में एसएसबी के आधे दर्जन से अधिक चेक पोस्ट बनाए गए हैं, लेकिन बाढ़ के समय पल के टूटने से इनलोगों को पकड़ना मुश्किल हो रहा है.चूंकि बाढ़ में जब पुल टूट गया है तो ये लोग ग्रामीण इलाकों के रास्तों का सहारा लेते हैं.जो एसएसबी के लिए भी पकड़ना मुश्किल हो जाता है. इसके पूर्व भी करोड़ों मूल्य के सूखा नशे का सामान सिर्फ पूर्णिया से पकड़ा जा चुका है. हालांकि इसके मास्टरमाइंड पाकिस्तान,बंगलादेश और चीन में बैठकर भाया नेपाल होते हुए इस तरह के कारोबार को संचालित कर रहे हैं.नेपाल की खुली सीमा का तस्कर ऐसे अवैध काम करने के लिए भरपूर उपयोग करते हैं.

बताते चलें कि बीती रात बायसी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मो0 दिलनवाज आलम की ताज मेडिसिन की दुकान में भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप है.बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने टीम बनाकर छापेमारी की तो 600 बोतल कोडीन युक्त कफसीरप के साथ एक बड़ा कार्टुन मिला.जांच के दौरान एक जिंदा बड़ी छिपकली मिली.पता चला कि ये एक दुर्लभ प्रजाति की छिपकली है.जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजारों में करोड़ों रुपये बताई जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया के एक बड़े होटल में इसकी डिलीवरी होनी थी.