पूर्णिया : अत्याधुनिक हथियारों से लैस बॉडीगार्ड एवं बाउंसर की चमक धमक दिखाने वाले एवं पॉवर फुल समझने वाले 16 लोगों के 70 से अधिक बॉडीगार्ड की कुंडली खंगालने में जुटी पूर्णिया पुलिस…सात राज्यों से मांगा गया इन बॉडीगार्ड का ब्यौरा…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-13 फरवरी(राजेश कुमार झा)बॉडीगार्ड के साथ चमक धमक दिखाने वाले एवं अपने आपको पॉवर फुल समझने वाले ऐसे लोगों पर पूर्णिया पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.तकरीबन सात राज्यों से इन सभी बॉडीगार्ड का पूरा ब्यौरा मांगा गया है.बताते चलें कि जिले में इन दिनों अत्याधुनिक हथियारों से लैस बॉडीगार्ड एवं उसके मालिकों की पूरी जानकारी पूर्णिया पुलिस ने इकट्ठा करना शुरू कर दी है.

इस मामले को लेकर बिफोरप्रिंट डिजिटल मीडिया ने जब पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के0 शर्मा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पूर्णिया पुलिस इस सभी पर अपनी नजर रखे हुए है. बॉडीगार्ड रखने वाले सभी लोगों से बॉडीगार्ग का पूरा डिटेल्स मांगा गया है.बताते चलें कि पूर्णिया पुलिस को जानकारी मिली कि जिले में कई ऐसे लोग है जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस बॉडीगार्ड एवं बाउंसर को लेकर जमीन कब्जाने का धंधा एवं लोगों को डरा कर रखते है.

इसको लेकर एसपी कार्तिकेय के0 शर्मा ने सभी संबंधित थाना को इन सबों के हथियार का लाइसेंस जांच करने के आदेश जारी किए हैं.बताते चलें कि पिछले 10 वर्षों में इन बॉडीगार्ड एवं बाउंसर का चलन काफी बढ़ गया है.लोग इन बॉडीगार्ड एवं बाउंसर को साथ लेकर चलने पर अपने आपको काफी रसूखदार समझते है.

लेकिन दूसरे राज्यों से लाए इन बाउंसर एवं बॉडीगार्ड का इस्तेमाल जमीन कब्जाने से लेकर कई गलत जगहों पर होता है.फिलहाल पूर्णिया पुलिस इन मामले में पूरी जानकारी इकट्ठा करने में जुट चुकी है.