पूर्णिया:-18 जनवरी(राजेश कुमार झा) दिनांक-17.01.2023 को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग दालकोला की ओर से स्मैक की बड़ी खेप लेकर पूर्णिया की ओर आने वाले हैं.उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी आदित्य कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बायसी रमेशकांत चौधरी एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से समेकित जांच चौकी दालकोला पर सघन वाहन जांच प्रारंभ किया गया.इसी क्रम में दालकोला की ओर से आ रही एक लाल रंग के होंडा शाइन मोटरसाइकिल को जैसे ही वाहन जांच कर रहे पुलिस बल को देखा तो गाड़ी पीछे मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे उपस्थित पुलिस बल के द्वारा खदेड कर पकड़ा गया.
भागने का कारण पूछा गया तो उन लोगों के द्वारा बताया गया कि उनके पास स्मैक है.तलाशी के क्रम में दोनों के पास से एक-एक मोबाइल एवं 400 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.विधि-सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुये सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.सूत्रों की माने तो ये स्मैक तस्कर 100 ग्राम स्मैक में मिलावट कर एक किलो बनाकर बेचते है.जिससे इन स्मैक तस्करों को ज्यादा मुनाफा होता है.इस प्रकार की बड़ी कार्रवाई पूर्णियाँ पुलिस के द्वारा आगे भी जारी रहेगी.
गिरफ्तारी:
(1) अजय विश्वास पिता- सत कुमार विश्वास साकिन- दालकोला भुसमणि थाना दालकोला
(2) गोपाल विश्वास पिता वासुदेव विश्वास साकिन खलसी थाना रायगंज दोनों जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल)
बरामदगी:
- स्मैक(ब्राउन शुगर)-400 ग्राम
- मोबाईल-02
- हौंडा शाइन मोटरसाइकिल रजि0न0-WB 60X 2992