पूर्णिया (राजेश कुमार झा) : परिवहन विभाग बिहार सरकार ने हर जिले में मोटर ड्राइविंग स्कूल खोलने के लिये आवेदन मांगा.जिसके लिए कम से कम दो बीघे जमीन आवेदनकर्ता के पास होनी चाहिए थी.
सरकार स्कूल खोलने के लिए आवेदनकर्ता को 20 लाख रुपये अनुदान राशि के रूप में मदद कर रही थी.आवेदन के अनुरूप पूर्णिया से कई लोगों ने मोटर ड्राइविंग स्कूल खोलने के लिये आवेदन दिया.
जिसके तहत चार लोगों का मोटर ड्राइविंग स्कूल खोलने के लिये सेलेक्शन किया गया.लेकिन दुर्भाग्य ये हुआ कि चार में से तीन आवेदनकर्ताओं ने अभी तक काम पूरा नहीं कर सका.सिर्फ एक आवेदनकर्ता सीमांचल मोटर ड्राइविंग स्कूल ने अपना काम पूरा कर जिला परिवहन पदाधिकारी रामशंकर को पूरी जानकारी दे दी.
जिला परिवहन पदाधिकारी रामशंकर ने सीमांचल मोटर ड्राइविंग स्कूल की जांच पड़ताल कर सन्तुष्ट हो गए.लेकिन पिछले तीन महीनों से अपनी लाखों की पूंजी लगाकर उदघाटन की बाट जोह रहा है. सीमांचल मोटर ड्राइविंग स्कूल के संचालक उदय जी ने बिफोरप्रिन्ट डिजिटल को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे तरफ से अब किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रह गई है.
मुझे अब तक 20 लाख अनुदान राशि की जगह सिर्फ 9 लाख अनुदान राशि ही दी गई है.बांकी शेष राशि के लिये अभी तक हमलोग प्रतिदिन जिला परिवहन कार्यालय के चक्कर लगा-लगा कर थक गया हूँ.लेकिन मुझे अभी तक विभाग से कोई भी संतुष्टि पूर्ण जबाब नहीं मिला.मेरा मोटर ड्राइविंग स्कूल बनकर तैयार है.सिर्फ उदघाटन की राह देख रहे है.