पूर्णिया: सवाल…बीच शहर में थाने के नाक के नीचे धड़ल्ले से चल रही देह व्यापार की मंडी और पुलिस को रेडलाइट एरिया की भौगोलिक स्थिति की जानकारी क्यों नहीं…पिछले तीन वर्षों में 16 बार हुई है रेड…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-28 मार्च(राजेश कुमार झा) शहर के बीचोबीच धड़ल्ले से चल रही देह व्यापार की मंडी और पुलिस को इस मंडी की पूरी भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी नहीं होना,गले दे नीचे नहीं उतरता है.जबकि पिछले तीन सालों में 16 बार पुलिस के द्वारा रेड हुई है.बताते चलें कि पिछले दिनों पूर्णिया के खुशकीबाग रेडलाइट एरिया में तीन थानों की संयुक्त टीमों के द्वारा जबरदस्त रेड की गई.लेकिन तीन सेक्स वर्कर का पकड़ा जाना.कई तरह के सवाल खड़े कर रहे है.

क्या इन सेक्स वर्करों और मंडियों के दलालों को रेड की सूचना मिल जाती है.जिससे पुलिस के आने से पहले ही सब खाली हो जाता है.इससे पुलिस के ऊपर कई तरह के सवाल खड़े हो जाते है.आखिर पुलिस को इन रेडलाइट एरिया की भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी क्यों नही है.दूसरा सवाल रेड करने से पहले पुलिस रेकी क्यों नहीं करती है.बताते चलें कि इन देह व्यापार मंडियों में कई तरह के असमाजिक कार्य भी होते रहते हैं.

जिससे इनकार भी नहीं किया जा सकता है.सवाल आखिर कैसे छापेमारी से पहले इन मंडियों के दलालों को सूचना मिल जाती है.सबसे बड़ी बात अभी तक इन रेडलाइट एरिया को संगठित करने वाले कुख्यात दलालों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो पाती है.फिलहाल पुलिस भी इन मामलों की पूरी जानकारी ले रही है.