पूर्णिया : जिले में बिफोरप्रिंट डिजिटल के 48 हजार पाठक का एक बड़ा परिवार के साथ पढ़ें…बिफोरप्रिंट डिजिटल के चुनावी चौपाल में जनता की राय…वोट त नरेंद्र मोदी के ही देवैय लेकिन आज तक सांसद के कभियो न देखलिए… कभियो हालोचाल पूछिएल भी नैय अइले..आमलोगों के बीच सांसद संतोष कुशवाहा की भूमिका पर वोटर दिखे नाराज… जिले के सभी विधानसभा में 2-2 तेजतर्रार रिपोर्ट्स के साथ पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-07 अप्रैल(राजेश कुमार झा)जिले में बिफोरप्रिंट डिजिटल के 48 हजार पाठक का एक बड़ा परिवार के साथ हम आपको बताने जा रहें जदयू के वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा के लिए जनता की राय.बताते चलें की जिले के सभी 6 विधानसभा में बिफोरप्रिंट डिजिटल के 2-2 तेजतर्रार रिपोर्ट्स आपको लोकसभा चुनाव 2024 सभी उम्मीदवारों के प्रति जनता की राय से अगवत कराएंगे.

इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहे है वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा को लेकर जनता की राय.बताते चलें की बिफोरप्रिंट डिजिटल की टीम रूपौली विधानसभा में जदयू के वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा के बारे वोटरों की राय जानने की कोशिश की तो लोगों ने कहा की सांसद के छैय के नैय छैय हम सब आज तक जानबो नैय करैय छिये…हम सब आज तक अप्पन सांसद के देखबो नैय करनै छिए…कहियाओ सांसद हम्मर सब के हिन्नै ऐबो नैय करनै छैय…लेकिन हमसब वोट त नरेंद्र मोदी के ही देवैय. बताते चलें की वोटरों के बीच जब बिफोरप्रिंट डिजिटल ने चुनावी चौपाल को लेकर वोटरों से बात करने की कोशिश की तो वोटरों के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिली.

वोटर हिंदी की बजाय लोकल भाषा में बात करना ज्यादा पसंद करते थे.वोटर चाहते थे की हमसे हमारी भाषा में बात करे.ताकि उन्हें मेरी बात पूरी तरह समझ में आ सके.बिफोरप्रिंट डिजिटल ने जब वोटरों से जदयू के वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा के बारे में पूछा तो वोटर उनसे काफी नाराज दिखी.वोटरों ने कहा की हमलोग किसी सांसद को नहीं जानते है.उन्हें कभी भी हमलोगों ने अपने क्षेत्र में नहीं देखा.

लेकिन हमलोग नरेंद्र मोदी को ही अपना वोट देंगे.आज तक लोगों ने उस भीषण कोरोना काल को नहीं भुला है.वोटरों ने कहा की तकरीबन 18 महीने तक रोजगार नहीं करने वाले हमलोग जैसे मजदूर परिवार को भूखे नहीं मरना पड़ा.ये नरेंद्र मोदी की कृपा है.जिसकी वजह से आज तक हम्लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है.